आगामी विधानसभा चुनाव,2023 में अधिकाधिक युवाओं की भागीदारी बढाने व ईवीएम मशीनों की जानकारी देने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनसुविधा केन्द्र में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थापित ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेंटर की कार्यविधि की जानकारी ली तथा अधिकाधिक मतदाताओं को ईवीएम डेमोस्ट्रेशन दिलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति को सुगमता से ईवीएम-वीवीपेट की पूर्ण जानकारी दी जावे। वीवीपेट में जाने वाली मतदान पर्ची के लाभ भी बताये जावे। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदान में भाग लेने की अपील की। स्वीप कार्यक्रम के जिला नॉडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि ईडीसी सेंटर पर आने वाले मतदाताओं को मतदान में उपयोग ली जाने वाली कन्ट्रोल यूनिट, बेलेट यूनिट व वॉटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन की जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करवाने के साथ ही मतदान का डेमोन्स्ट्रेशन भी दिया जायेगा। इस दौरान डीओआईटी के संयुक्त निदेशक महेन्द्र पाल, जिला स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कौशल किशोर जैन, सदस्य सूर्य प्रकाश शर्मा, नन्दलाल गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.