'मैं पाकिस्तान नहीं जा रहा...पीसीबी ने झूठ बोला', न्योते वाली बात पर भड़के जय शाह

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर कई महीनों से चला रहा विवाद अब खत्म हो गया है. डरबन में आईसीसी की बैठक के इतर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर चल रही खींचतान खत्म हो गई है. पहले हाईब्रिड मॉडल का विरोध करने वाले नए पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने अब इसके तहत एशिया कप के आयोजन पर अपनी रजामंदी दे दी है. यानी एशिया कप का रास्ता साफ हो गया है. अब जल्दी ही शेड्यूल का ऐलान होगा. इस बीच, पाकिस्तान की मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं जिनमें ये कहा गया था कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान आएंगे. हालांकि, अब जय शाह ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया है कि वो न तो एशिया कप के पहले या टूर्नामेंट के दौरान या बाद में पाकिस्तान जाएंगे.

हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए जय शाह को पाकिस्तान में आमंत्रित करने के बाद उन्हें आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीआई द्वारा भारत आने का न्योता दिया गया था. हालांकि, क्रिकबज को बीसीसीआई के अंदरुनी सूत्रों ने इस तरह के न्योते की खबर का खंडन किया था.

इस बीच, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया, “मैं किसी भी बात पर सहमत नहीं हू. न्योते वाली बात पीसीबी की तरफ से जानबूझकर फैलाई गई या इसमें कोई शरारत है. मैं पाकिस्तान नहीं जा रहा हूं.”

बीसीसीआई सचिव शाह और पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने डरबन में चल रही आईसीसी बैठक के इतर मुलाकात की, जहां दोनों के बीच एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप को लेकर चर्चा हुई. पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट लगातार आ रही हैं कि जय शाह ने पीसीबी चेयरमैन के पाकिस्तान आने के न्योते को कुबूल कर लिया है. जो पूरी तरह से गलत है.

जका अशरफ ने हाल ही में नजम सेठी की जगह पीसीबी चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाली है और उन्होंने शुरू में हाईब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप के आयोजन की बात को खारिज कर दिया था. हालांकि, अब बीसीसीआई और पीसीबी में इस मॉडल को लेकर सहमति बन गई है. इस मॉडल के तहत भारत अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा. श्रीलंका में 9 और पाकिस्तान में 4 मैच खेले जाएंगे. ऐसे में 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप का रास्ता साफ हो गया है.

भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम भी एशिया कप में हिस्सा लेगी. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. पिछले साल यूएई में हुए एशिया कप को श्रीलंका ने जीता था. उसने फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |