करीब एक हफ्ते से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचिन और सीमा के लव स्टोरी की पूरे देश में चर्चा है. पब्जी पर प्यार होने के बाद सीमा पाकिस्तान से दो माह पहले ही अपने चार बच्चों के साथ भारत आई है. तब से यहीं रह रही है. हालांकि, जब पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
वहीं अब इस लव स्टोरी में नया मोड़ आ गया है. एक तरफ पुलिस और जांच एजेंसियां पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की जांच में जुटी है, वहीं दूसरी ओर रबूपुरा के लोग सीमा हैदर का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि, शुरुआत में यहां के लोग भी सीमा पर शंका कर रहे थे, लेकिन जेल से छूटकर आने के बाद से कहानी बदल गई है.
रबूपुरा के इंद्रजीत बताते हैं कि सचिन हमारे साथ बचपन से रह रहा है. वह बहुत अच्छा लड़का है. सीमा भी अब सचिन के साथ हमारे गांव में ही रहेगी. अब हम सबने उसे अपना लिया है. कहा कि सचिन या कोई और सीमा को लेने पाकिस्तान तो गया नहीं था, वह खुद अपने बच्चों के साथ आई है. ऐसे में हम गांववाले एक महिला और बच्चों को सड़क पर कैसे छोड़ दें.
गांव के श्याम पाल बताते हैं कि सचिन यहीं दुकान पर काम करता है. वह मेहनती और बहादुर लड़का है. पूरे गांव का उसको सपोर्ट है. वह गांव में ही रहेगी. श्याम पाल ने कहा कि लोग सीमा और सचिन से मिलने आ रहे हैं तो हमसे कह रहे हैं कि हमें सीमा से खतरा है. अगर खतरा है तो जांच एजेंसी खुद उसे देखे लेगी, लेकिन हमें नहीं लगता कि सीमा से हम लोगों को कोई खतरा है. आगे कहा कि अगर वह पाकिस्तान जाएगी तब उसे वहां मार दिया जाएगा. इससे अच्छा है कि वह यहीं रहे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.