जैन विश्व भारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के एंटी रैंगिंग प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. बीएल जैन ने बताया कि संस्थान में इसके अलावा संस्थान में एक एंटी रैंगिंग स्क्वाड भी गठित किया गया है, जो लगातार इस प्रकार की गतिविधियों की निगरानी करता है। वे यहां शिक्षा विभाग में आयोजित एक विशेष बैठक में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने संस्थान की एंटी रैगिग गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एंटी रैगिग प्रकोष्ठ में 9 सदस्य हैं और एंटी रैगिंग स्क्वॉड में 3 सदस्य हैं। रैगिंग-रोधी प्रकोष्ठ के चेयरमैन कुलपति प्रो. बीआर दूगड हैं। संयोजक कुलसचिव प्रो. बीएलजैन ने बताया कि इस प्रकोष्ठ की यूजीसी के नियमानुसार एक समिति का गठन किया गया है। प्रकोष्ठ की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए इस समिति की नियमित बैठक होती है। विश्वविद्यालय में आज तक रैगिंग की कोई घटना सामने नहीं आई है। एंटी रैगिंग की जानकारी विश्वविद्यालय के प्रॉस्पेक्टस में भी प्रकाशित हैं। इस सम्बंध में सभी आवश्यक दिशा-निर्देश समस्त विभागों, कैंटीन और छात्रावासों में प्रदर्शित किए जाते हैं। यू.जी.सी. के पत्र की अनुपालना में 12 जुलाई से 18 अगस्त तक इस प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम में विभाग के डॉ. विष्णु कुमार, डॉ. गिरिराज भोजक, डॉ.गिरधारीलाल, खुशाल जांगिड, डॉ. सरोज रॉय, डॉ. मनीष भटनागर, डॉ. अमिता जैन एवं शिक्षा विभाग की बी.एड,बी.ए.-बी.एड एवं बी.एस.सी-बी.एड की छात्राध्यपिकाएं उपस्थित रही।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.