जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरूंधन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच करने के साथ ही नवप्रवेशित बालकों, बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं व 12वीं के छात्रों के परिणाम, आंगनबाड़ी, पालनहार योजना के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि पालनहार योजना में पात्र सभी बच्चों को योजना का लाभ मिले, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल की छत की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जावे। उन्होंने कहा कि प्रवेश संख्या के अनुसार बच्चों की स्कूल में उपस्थिति रहे। विद्यालय के सभी शिक्षक बेहतर प्रयास करें ताकि विद्यालय का परिणाम और बेहतर करने के लि शिक्षक हर संभव प्रयास करें। विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहे। इस दौरान उन्होंने स्कूल के खेल मैदान का अवलोकन किया और विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि खेल मैदान में फैंसिंग, रनिंग ट्रैक, लेवलिंग, मंच सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएं ताकि स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। जिला कलक्टर ने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य सावधानीपूर्वक किया जावे। इस दौरान नाम हटाने के कार्य को पूरी सतर्ककता से किया जाए। नवविवाहित महिलाओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य जुडवाए जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहे। उन्हांेने स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रैलियां निकाली जाए और आगामी विधानसभा चुनावों में अधिकाधिक मतदान के लिए जागरूक किया जावे। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों को बढ़ाया जाए। निरीक्षण के दौरान इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस मोहित, तालेड़ा विकास अधिकारी हर्ष महावर, तालेडा तहसीलदार अनिल कुमार धाकड , प्रधानाचार्य मोहम्मद अशफाक गौरी सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.