बुधवार को सहायक आचार्य डा. रश्मि अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण किया | इस अवसर संस्कृत महाविद्यालय कोटा के पूर्व छात्रसंघ महासचिव बाबूलाल मेघवाल के नेतृत्व में छात्रों ने पुष्प गुछ भेंट कर व साॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। छात्रों ने बताया कि लम्बे समय से बूंदी में संस्कृत काॅलेज खोले जाने की मांग थी।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी प्रो. संजय चावला ने बताया कि प्रदेश के हर जिले में संस्कृत काॅलेज खोला जाना राजस्थान के लिए गौरव की बात है, उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही काॅलेजों में नियमित नियुक्ति होने तक विद्या संबल योजना के तहत शिक्षक लगाये जायेंगे, नवीन काॅलेज में संस्कृत साहित्य, संस्कृत व्याकरण, हिंदी व अंग्रेजी साहित्य के विषय खोले गए है। डा. रश्मि ने कहा कि काॅलेज का अपना नवीन भवन निर्माण होने तक कक्षाएं छत्रपुरा स्थित वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के भवन में अस्थाई रूप से संचालित होंगा। कार्यालय प्रभारी श्रीमती संतोष बैरवा ने बताया कि किसी भी संकाय से सीनियर उत्तीर्ण प्रवेश ले सकते हैं, शास्त्री प्रथम वर्ष के लिए अब तक 50 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, 19 जुलाई अंतिम तिथि हैं। इस दौरान वरिष्ठ छात्र बाबूलाल मेघवाल, अनिल राव, अनिरुद्ध मेघवंशी, रविन्द्र सिंह, महावीर आदि छात्र उपस्थित रहें ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.