दौसा में चुनावी उम्मीदवार ने जन्मदिन पर किया चुनावी शंखनाद , सामाजिक कार्यक्रम के द्वारा मतदाताओं का टटोल रहे है मन

चुनावी साल होने के चलते अब चुनावी रंगत दिखने लग गई है। चुनाव लड़ने लोग अपने  सामाजिक कार्यों में भी अब शक्ति प्रदर्शन कर दावेदारी जता रहे हैं।  ऐसे में बुधवार को  समाजसेवी ऋषभ शर्मा ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया और सफेद कबूतर उड़ा कर जिले में अमन चैन शांति भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया है और चुनावी आगाज का शंखनाद किया है समाजसेवी ऋषभ शर्मा ने अपने जन्मदिन पर  दिन भर का कार्यक्रम रखते हुए जगह-जगह वृक्षारोपण स्वागत मंदिर देवरे ढोकने का कार्यक्रम में शिरकत की जा रही है। ऐसे में उनके समर्थकों के द्वारा  स्वागत किया जा रहा है और जन्मदिन के साथ चुनावी शंखनाद के लिए बधाई दे रहे हैं। ऐसे में समाजसेवी ऋषभ शर्मा ने कहा कि चुनावी साल है इसमें कोई शक नहीं है ऐसे में चुनावी माहौल बनाना भी जरूरी है और वह खुद भी भाजपा के टिकट पर विधानसभा से दावेदारी जता रहे है। अब ये तो आने वाला समय बताएगा कि उनकी दावेदारी पार्टी आलाकमान को कितनी भाती है और वह अपने मकसद में कितना कामयाब होते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा। लेकिन फिलहाल दोसा में सामाजिक कार्यों के द्वारा चुनावी शंखनाद शुरू हो गया है।  ऋषभ शर्मा के जन्मदिन पर गणेश मंदिर में गणेश पूजा के साथ जनसेवक ऋषभ शर्मा ने अपने दिन की शुरुआत की। वहीं गणेश मंदिर के पास स्थित सब्जी मंडी के व्यापारियों ने ऋषभ शर्मा को 81 किलो केलो से तोल कर कर उनका सम्मान किया। कला सुर संगीत की ओर से 51 किलो की माला गणेश मंदिर पर पहनाई गई। इसके बाद संत सुंदरदास पैनोरमा में उप जिला कलेक्टर संजय गौरा की मौजूदगी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ।  इस कार्यक्रम में लायंस क्लब दौसा सिटी एवं दौसा के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके बाद दौसा शहर के हृदय स्थल गांधी तिराहे पर शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ा कर शांति का संदेश दिया गया। गांधी तिराहा पर कई सामाजिक संगठनों एवं प्रबुद्ध जनों ने ऋषभ शर्मा का माल्यार्पण कर एवं बुके भेंट कर स्वागत सत्कार किया। इसके बाद सिलसिला शुरू हुआ दौसा विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत सत्कार का, सर्वप्रथम ग्राम भंडाना में ऋषभ शर्मा का ग्राम वासियों ने 4 पौंड का केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया, इस मौके पर भंडाना ग्राम वासियों ने ऋषभ शर्मा के लिए पलक पावडे बिछा दिए और आतिशबाजी कर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद ऋषभ शर्मा का ग्राम खैरवाल, होटल रॉयल प्रताप पैलेस, श्याम रिपोर्ट बापी, बासड़ी बाईपास, आंधी रोड, सैंथल, तीतरवाड़ा, खड़का, कुंडल, कालोता, खान भाकरी रोड, दौसा सोमनाथ सर्किल, बस डिपो, पीजी कॉलेज, आर जे 29 पर सर्व ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ की ओर से आगरा रोड पर, आम मुस्लिम समाज की ओर से नागोरी पुलिया पर, श्री कृष्ण हॉस्पिटल, खेड़ा खुर्द हिंगोटिया, जयरामपुरा, बनियाना, ढिगारिया, लवाण, सिंगवाड़ा सहित दौसा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में ऋषभ शर्मा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा शाम को शहर के रावत पैलेस पर विभिन्न समाज ,संगठन और संस्थाओं द्वारा ऋषभ शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया इस मौके पर हजारों लोग मौजूद रहे। 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |