बिहार बीजेपी के द्वारा डोमिसाइल नीति को लागू करने, 10 लाख रोजगार के वादे को पूरा करने और शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित कई मांगों को लेकर आज विधानसभा का मार्च था. लेकिन बिहार की सरकार ने इस मार्च को डाकबंगला चौराहे से आगे नहीं बढ़ने देने की ठान रखी थी. इसी क्रम में मार्च के गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे पर पहुंचने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए.
बता दें कि बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ गांधी मैदान से निकले. गांधी मैदान से यह मार्च डाकबंगला चौराहे की तरफ था. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता थे वह डाक बंगला चौराहा पहुंचे थे डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और नहीं रुकने पर फिर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. पुलिस रुक रुक कर लाठीचार्ज करती रही. इस दौरान कई बीजेपी के नेता सांसद विधायक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए. बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी गंभीर चोट लगने की खबर है.
वहीं, मार्च में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी, राम कृपाल यादव समेत कई नेता भी साथ चल रहे थे. इन नेताओं में भी कुछ को चोटें लगने की खबर है.
कई महिला कार्यकर्ताओं को भी गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. काफी देर तक की स्थिति डाक बंगला चौराहे पर रणक्षेत्र सी बनी रही.
पुलिस लाठीचार्ज में जहानाबाद जिला के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में उन्हें गंभीर चोट लगी और वे अचेत होकर गिर पड़े थे. बाद में पीएमसीएच में उन्हें मृत घोषित किया गया.
कई ऐसे घायल कार्यकर्ता हैं जो विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. इन्हीं में से एक कटिहार जिला भाजपा उपाध्यक्ष उम्मीद चमक लाल सिंह पटना के रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें 19 टांका पड़ा है.
पुलिस रुक रुक बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करती रही इस दौरान आसपास के आम नागरिकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और उन्हें भी चोटें आईं. आस-पास के दुकानों के स्टाफों को भी वेवजह पुलिस द्वारा पीटा गया.
लाठीचार्ज के साथ-साथ पुलिस ने वाटर केनन और आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया. आखिरकार दो घंटे के बाद पुलिस के द्वारा कई बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को हिरासत में लिया.
बताते चलें कि आज सुबह से ही गांधी मैदान में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था और बीजेपी के बड़े-बड़े नेता गांधी मैदान पहुंचे थे. उन नेताओं और प्रदेश अध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
गांधी मैदान में संबोधन के बाद बाद वहां से लोग विधान सभा मार्च के लिए रवाना हुए तो डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोका और नहीं रुकने पर जमकर लाठीचार्ज किया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.