बूंदी विधानसभा क्षेत्र के गांव में ट्रांसफार्मर लगाने में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार, अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रदेश सहसंयोजक गौरव शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों व भाजपा नेताओं ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1:00 प्रदर्शनकारी भाजपाई अधीक्षण अभियंता कार्यालय वाहन रैली के रूप में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पहुंचे प्रदर्शन की पूर्व सूचना के कारण मौके पर पुलिस जाब्ता भी मौजूद था अधिकारी कार्यालय छोड़कर नदारद थे। अधिकारियों को मोके पर ना पाकर प्रदर्शनकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दे कर बैठ गए भ्रष्टाचार के विरोध में नारेबाजी करने लगे ।इस दौरान महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, भाजपा नेता शोजी लाल मीणा ,पार्षद संजय भूटानी, प्रेम जांगिड़, संदीप देवगन, अभिषेक वधवा, पूर्व पार्षद माया गोस्वामी,
गौरीशंकर पाराशर पार्षद गोलू नायक, रंजना जोशी, संध्या शर्मा , बाबूलाल नाराणिया, मनफूल किराड़, पप्पू सेनी, सतवीर सिंह, भगवान बैरागी, मुकेश जांगिड़, मनोज मेघवाल सहित सभी कार्यकर्ता आक्रोशित हो कर नारेबाजी करने लगे।
लगभग 1 घंटे बाद सभी अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जिस पर भाजपा नेता गोरव शर्मा ने उन्हें भ्रष्टाचार व डीपी उपलब्ध कराने में हो रही ग्रामीणों से हो रही अवैध चौथ वसूली और अनियमितताओं के खिलाफ कड़ा आक्रोश जताते हुए कहा कि सरकार झूठी घोषणाये कर रही है। जमीन पर डी पी व अन्य संसाधनो की भारी कमी है , 3 घण्टे बिजली भी नियमित नही मिल रही है। इस दौरान साथ मे गए बड़ी संख्या में पीड़ित ग्रामीणों ने भी खरी खोटी सुनाई। घण्टे भर तक चले घेराव के दौरान फोन नही उठाने की शिकायत पर मौके पर ही एस ई बेरवा ने सभी एक्सएन को डांट पिलाई ओर सभी पीड़ितों को 3 दिन में राहत देने का वादा किया। प्रदर्शनकारियो ने शीघ्र ही कार्यवाही न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.