मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत बूंदी जिले के नगरीय क्षेत्रों में 46 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 39.93 किलोमीटर सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया। जिला स्तरीय शिलान्यास समारोह नैनवां रोड स्थित शगुन कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ। इसमें वर्चुअल शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय शिलान्यास समारोह में नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूर भाई, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने शिरकत की। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके जैन, अधिशाषी अभियंता मनीष मीना सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह में मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत नगर परिषद बून्दी में 10 करोड़ की लागत से 8.30 किलोमीटर, नगर पालिका नैनवां में 6 करोड़ की लागत से 5.31 किलोमीटर, नगर पालिका हिण्डोली में 3 करोड़ की लागत से 5.46 किलोमीटर, नगर पालिका देई में 3 करोड की लागत से 2.25 किमी, इन्द्रगढ़ में 6 करोड़ की लागत से 6.900 किमी, नगर पालिका लाखेरी में 6 करोड़ की लागत से 3.090 किमी, नगर पालिका के0पाटन में 6 करोड की लागत से 6.351 किमी तथा नगर पालिका कापरेन में 6 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली 2.275 किमी सड़कों का शिलान्यास किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.