15 जुलाई को 3 दिन से किसानों का नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर केशोरायपाटन में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान एक किसान की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया भर्ती ! केशोरायपाटन शुगर मिल संयुक्त किसान समन्वय समिति के प्रतिनिधि नवीन श्रृंगी ने बताया की खरीफ की फसलों धान, सोयाबीन की फसलों को बचाने को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय किसानों का धरना और अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा बालकासा वितरिका के अध्यक्ष हनुमान मीणा युवा किसान नेता गिर्राज गौतम लगातार तीसरे दिन भी अनशन पर रहे पहले से स्वास्थ्य में कमी के कारण युवा किसान नेता गिर्राज गौतम की तबियत बिगड़ने लगी रात को मेडिकल टीम ने जांच कर भर्ती होने के सलाह दी लेकिन गौतम ने माना करते हुए कहा की जब तक पानी नहीं छूट जाता अनशन जारी रहेगा चाहे परिणाम कुछ भी हो एक तरफ किसानों की फसलें सूखने के कगार पर है और प्रशासन हठधर्मिता अपना रहा हे किसानों के साथ यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा धरने स्थल पर बड़ी संख्या में किसानों ने प्रशासन को चेताते हुए कहा की अगर हमारे आंदोलनकारी नेता को कुछ हुआ तो जिम्मेदार प्रशासन होगा अगर कल तक पानी नहीं छुटा तो सोमवार को किसान खुद नहरों के दरवाजे खोलने जायेगा सोमवार को सुबह किसान 11 बजे धरना स्थल पर एकत्रित होंगे और वहां से बेराज की ओर कूच करेंगे। धरने को किसान नेता इंद्र सिंह जाट, मोहन सिंह गुर्जर, सूरजमल नागर, भंवर लाल चौधरी, पुष्प चंद गुर्जर, पूर्व प्रधान शरण जीत सिंह, राम स्वरूप नागर, छोटू लाल काला, निर्मल सिंह, लोकेश शर्मा, गोपाल प्रजापत, परमानंद बैरवा, नरेंद्र योगी जसपाल सिंह, आदि किसान नेताओं ने संबोधित किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.