भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह हिंडोन जाते समय दोसा के भांडारेज के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में और गहलोत सरकार में नैतिकता बची नहीं है। उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए आये दिन जिस प्रकार से प्रदेश में बलात्कार की घटना, मर्डर की घटनाएं ,उदयपुर में ,भीलवाड़ा में, खाजूवाला में राज्य के प्रत्येक जिले में जिस प्रकार से जगन्य हत्याएं हो रही है । महिलाओं पर दुराचार हो रहे हैं करौली जिले की घटना तो हद पार हो गई है । पहले अपहरण करना, फिर उसके बाद में बलात्कार करना, फिर उसके बाद में कुएं में डालना एसिड फेंक ना फिर उसके बावजूद भी गहलोत सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो मुख्य मंत्री व गृह मंत्री होने के नाते अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । वे अपनी कोरी वाहवाही में लगे हुए हैं एक तरह से नकारा, निकम्मी सरकार, देश में ऐसी सरकार कहीं भी नहीं देखी राजस्थान की ऐसी गहलोत सरकार है। कांग्रेस के पूर्व विधायक घनश्याम मेहर ने कहा कि अगर भाजपा नेता यहां आते है तो उनका विरोध किया जाएगा इस पर उन्होंने कहा कि अगर विरोध करना है तो अपराधियों का विरोध करें अपराधियों को संरक्षण देकर के यह कांग्रेस सरकार के यह मंत्री और विधायक हैं राजस्थान की जनता के साथ किस प्रकार से अत्याचार कर रहे हैं राजस्थान की जनता इन का कड़ा विरोध कर रही है। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ,भाजपा के प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष पीडी शर्मा, जिला महामंत्री राजकुमार जयसवाल, मोहनलाल टोरडा, पूर्व चेयरमैन सुरेश घोसी, पुष्पा घोसी, राजेंद्र शर्मा, सागर लाटा , विशंभर बासड़ा, सुमेर सिंह राजाहेडा, जिला मीडिया प्रभारी दीपक जोशी, विक्रम डोई, लक्ष्मीनारायण बैरवा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.