जब फ्रांस में 2 बार बजा 'जय हो', मंत्रमुग्ध हो गए PM मोदी, झूमने से खुद को नहीं रोक पाए इमैनुएल मैक्रों

 फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को पेरिस के लौवर संग्रहालय में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) द्वारा आयोजित डिनर में शामिल हुए. इस रात्रि भोज को कई कारणों से विशेष माना गया. यह 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित किया गया था, जिसे बैस्टिल दिवस के रूप में भी जाना जाता है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पीएम मोदी का फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन और फ्रांसीसी प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन द्वारा स्वागत किया गया और उन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए पूर्ण-शाकाहारी व्यंजन परोसे गए. पेरिस में पीएम मोदी के लिए आयोजित भोज में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का ऑस्कर विजेता गाना ‘जय हो’ दो बार बजाया गया.

बता दें कि प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान की धुन पर तैयार ‘जय हो’ को 2009 में 81वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए अकादमी पुरस्कार मिल चुका है. इसके साथ ही साल 2010 में 52वें ग्रैमी अवार्ड्स में ‘मोशन पिक्चर के लिए लिखे गए सर्वश्रेष्ठ गीत’ की श्रेणी में भी पुरस्कार जीता था. ब्रिटिश फिल्म का यह जीवंत और उत्साहित संगीतमय नंबर वैश्विक भावना के साथ एक इंडो-हिस्पैनिक फ्यूजन गान था.

आखिरी बार लौवर में 1953 में महारानी एलिजाबेथ के लिए भोज आयोजित किया गया था. संग्रहालय, जिसमें आम तौर पर इस दिन बहुत सारे लोग आते हैं, भोज की मेजबानी के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस पर बंद कर दिया गया था. यहां तक कि शाकाहारी मेनू के धागे में भी तिरंगा है, जो उस प्रोटोकॉल से विचलन को दर्शाता है जिसमें केवल फ्रांसीसी रंगों का उपयोग करना है. रात्री भोज में पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया.
 

रात्री भोज में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने पिछले 25 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है लेकिन भारत और फ्रांस के बीच दोस्ती लगातार गहरी होती गई. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने अगले 25 वर्षों के लिए एक रोडमैप तैयार किया है और उनकी साझेदारी वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत है. फ्रांस दौरे पर पीएम मोदी ने शुक्रवार को बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन के निमंत्रण पर फ्रांस का दौरा किया. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, पीएम मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान, ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |