सीएसआईआर-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान द्वारा शहरों और औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले कचड़े का सड़क निर्माण में अधिक से अधिक इस्तेमाल की तकनीक खोजी जा रही हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ‘वन वीक वन लैब’ कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है. इसका थीम ‘वेस्ट टू वैल्थ’ है. सीएसआईआर केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान आईजीआईबी सभागार में आज इसका उद्घाटन नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके सारस्वत ने किया. यह आयोजन 22 जुलाई तक दिल्ली के साथ-साथ देश के कई शहरों में चलेगा.
इस मौके पर कार्यक्रम पर एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देने के लिए ‘कर्टेन रेजर’ जारी किया गया. जिसके अनुसार स्टूडेंट साइंटिस्ट कनेक्ट, इंडस्ट्री मीट,यंग रिसर्चर कांक्लेव,रोड सेफ्टी पर कार्यक्रम, नेक्स्ट जनरेशन ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी@नार्थ ईस्ट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं, आज उद्धाटन के मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. वीके सारस्वत ने एक शोधपत्र का विमोचन भी किया. इस मौके पर सीएसआईआर-सीआरआरआई के निदेशक डा. मनोरंजन परीदा समेत तमाम साइंटिस्ट शामिल हुए.
सीआरआरआई के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डा. सतीश पांडेय ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न उद्योगों और अकादमिक अनुसंधान संस्थानों के विशेषज्ञ विभिन्न औद्योगिक कचरे जैसे फ्लाई ऐश स्टील स्लैग, कॉपर स्लैग समेत अन्य कचड़े के रिसाइकिल पर अपने अनुभव साझा करेंगे. कार्यक्रम के अंत में एक पैनल चर्चा का आयोजन किया जा जाएगा, जो इन कचरे के सीमित उपयोग के कारणों पर चर्चा करेगी, जिससे देश में कचरे का उपयोग बढ़ाने और टिकाऊ सड़क निर्माण के लिए समाधान सिफारिशों व नीतिगत मुद्दे सामने आएंगे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.