देश की विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेताओं की आज से बेंगलुरू में दो दिवसीय एकता बैठक होने वाली है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि एनसीपी प्रमुख शरद पावर इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. बैठक के पहले दिन शरद पवार शामिल नहीं होंगे. वहीं पार्टी के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है. एनसीपी प्रवक्ता महेश भारत तपाशे ने ट्वीट कर कहा, ‘शरद पवार और सुप्रिया सुले 18 जुलाई को बैठक में शामिल होंगे.’ बता दें कि इससे पहले बीते 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 17 राजनीतिक दल शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी एकता की बढ़ती ताकत को दिखाते हुए बेंगलुरु में कुल 26 दलों के शामिल होने की उम्मीद है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में उन सामान्य मुद्दों पर चर्चा होनी की संभावना है. जिन्हें हासिल किया जा सकता है. जैसे कि पार्टियों को भविष्य में क्या करने की आवश्यकता है? वर्तमान राजनीतिक स्थिति का आकलन करना, आकलन के बाद आगामी संसद सत्र के लिए रणनीति बनाएं. मंगलवार को मुख्य बैठक से पूर्व सोमवार शाम को अनौपचारिक बैठक होगी. बता दें कि विपक्ष की दूसरी संयुक्त बैठक कार्यक्रम स्थल पर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं.
खबर ये भी है कि इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अन्य नेता शामिल हो सकते हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.