राजस्थान के भरतपुर के बहुचर्चित बीजेपी नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड (Kirpal Singh Jaghina Murder Case Bharatpur) के दो आरोपियों पर आज आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने पुलिस हिरासत में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग की यह वारदात उस समय हुई जब कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के आरोपियों कुलदीप जघीना और विजयपाल को पुलिस सुबह रोडवेज बस से पेशी पर लेकर जा रही थी. फायरिंग में एक आरोपी कुलदीप की मौत हो गई जबकि विजयपाल की हालत गंभीर बनी हुई है. वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. उनकी तलाश में इलाके में नाकाबंदी करवाई गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार मुख्य आरोपियों को दबोच लिया है.
जानकारी के अनुसार कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल पर पर फायरिंग की गई है. दोनों आरोपियों को बुधवार को सुबह पुलिस जयपुर सिंधी कैम्प बस स्टैंड से रोडवेज बस में बिठाकर भरतपुर पेशी पर ले जा रही थी. उसी दौरान नेशनल हाईवे पर भरतपुर जिले में आमोली टोल प्लाजा के पास आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश एक कार और बाइक पर सवार होकर आए. उन्होंने रोडवेज बस को रुकवाया. बाद में सात बदमाश रोडवेज में चढ़े. वहां उन्होंने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झौंकी और बाद में कुलदीप जघीना तथा विजयपाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
वारदात होते ही वहां हड़कंप मच गया और पुलिस के हाथ पांव फूल गए. वारदात करते ही हमलावर वहां से वापस भाग छूटे. हमले में कुलदीप जघीना और विजयपाल बुरी तरह से जख्मी हो गए. पेशी पर जा रहे पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों को सूचित किया. बाद में दोनों घायल आरोपियों को हाईवे की हाईवे की एम्बुलेंस से आनन-फानन में भरतपुर के आरएमबी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने कुलदीप जघीना को मृत घोषित कर दिया. वहीं विजयपाल को प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया गया. हमलावरों की तलाश में पूरे इलाके में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई. वारदात के चार-पांच घंटे के भीतर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया.
भरतपुर जिले में हुई फायरिंग की इस घटना को महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बेहद गंभीरता से लिया. उन्होंने भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को तत्काल कड़ा एक्शन लेते हुए हमलावरों को पकड़ने के निर्देश दिए. वहीं इस मामले को लेकर गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल ने विवादित बयान दे डाला. मेघवाल ने कहा कि आबादी बढ़ रही है इसलिए अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में पुलिस की शह पर हत्याएं होती हैं. लेकिन राजस्थान में अपराधियों को बख्शा नहीं जाता है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.