राज्य सभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने दोसा के सर्किट हाउस में नहीं सहेगा राजस्थान को लेकर की प्रेस वार्ता। सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोलै और कहा प्रदेश की सरकार अपराध में, भ्रष्टाचार में, महिला उत्पीड़न में, पेपर लीक में, बेरोजगारी में, तुष्टीकरण में नंबर वन है और जनता अब इनसे उब चुकी है। इस बार जनता ने भी मानस बना लिया है इस प्रदेश की सरकार को बदलना है और यही हमारा चुनावी मुद्दा है। प्रदेश के मंत्री और विधायक जनता को लूट रहे हैं योजनाओं के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है इस प्रदेश की सरकार में नाम महिलाऐ बेटियां सुरक्षित नहीं है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है प्रदेश में हुई 16 प्रतियोगिता परीक्षाओं में 16 के 16 पेपर लीक हुए हैं उनके आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है बल्कि उन पर मुकदमा चलाने की भी सरकार दवाब बना रही है। किसानों के साथ छलावा किया है उनका कर्ज आज तक माफ नहीं हुआ. सरकार ने 25 जिले बना दिए 1 जिले को बनाने के लिए दो हजार करोड़ चाहिए यानि 50000 करोड़ सरकार जिले बनाने में खर्च करेगी ईतने पैसे खर्च करके प्रदेश में ईआरसीपी का पानी लाया जा सकता था। प्रदेश की सरकार आपस में लड़ने में भी नंबर वन है जो पूरे 5 साल तक लड़ती रही और जनता की ओर दयँ नहीं दिया। इस अवसर पर सांसद मीणा सहित भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा,मिडिया प्रभारी दीपक जोशी ,भाजपा नेता ऋषभ शर्मा,धुंधीराम मीणा ,रितेश पारीक भी मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.