ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर दौसा इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये राजेन्द्र प्रसाद शर्मा हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना बांदीकुई, जिला दौसा को परिवादी से 2 हजार 500 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दौसा ए.सी.बी. के एसीपी के महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि दौसा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में परिजनों का नाम निकालने की एवज में अनुसंधान अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना बांदीकुई, जिला दौसा द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। एसीबी की दौसा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम ट्रेप कार्यवाही करते हुये राजेन्द्र प्रसाद शर्मा पुत्र शिवलहरी शर्मा निवासी ग्राम मोठ, तहसील एवं पुलिस थाना राजगढ़, जिला अलवर हाल हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना बांदीकुई, जिला दौसा को परिवादी से 2 हजार 500 रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हैड कानिस्टेबल द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1 हजार 500 रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.