ठाणे जिले के नया नगर इलाके में दूसरे धर्म की 22 वर्षीय एक युवती का कथित अपहरण करने और जबरन शादी कराने के आरोप में सोमवार को पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. नया नगर पुलिस थाना के निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि आरोपियों में विवाह करने वाला युवक, उसकी मां और शादी कराने वाला मौलाना शामिल है.
पुलिस ने बताया, ‘‘पीड़िता और आरोपी की मुलाकात 2021 में एक कंप्यूटर क्लास में हुई थी. उसने उससे शादी नहीं करने पर आत्महत्या की धमकी दी थी और अपने घर में भी युवती से रेप किया था. इसी साल मार्च में आरोपी ने लड़की से कहा कि उसके पास उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें हैं.’’
FIR के मुताबिक ’20 जून को आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया और तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे शादी कर ली. कथित शादी एक दरगाह में हुई जहां युवती को धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर किया गया.’ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पड़ोसियों ने युवती को बचाया क्योंकि उन्होंने पाया कि जब आरोपी और उसके रिश्तेदार घर से बाहर जाते थे तो युवती को मकान में बंद कर जाते थे.’
आरोपी उसे दोबारा घर ले गए और जब उसने भागने की कोशिश की तो उसकी पिटाई की. हालांकि, वह किसी तरह अपने माता-पिता के घर पहुंचने में कामयाब रही जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच चल रही है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.