आखिर क्या कारण है कि जेडीए विभाग कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठा पा रहा है ? , जोन 9 के प्रवर्तन अधिकारी अवैध निर्माणों पर बने मूकदर्शक

 जेडीए पर कार्रवाई में भेदभाव के लग रहे है आरोप,  कई अवैध निर्माणों पर नोटिस देने  के बावजूद निर्माण कार्य अनवरत जारी 

जेडीए प्रवर्तन शाखा और निर्माणकर्ताओं का गठजोड़ जनता पर भारी,ऊँची रसूख के चलते  निर्माण कर्ता जेडीए को दिखा रहा है आंख 
जेडीए की सख्त कार्रवाई का असर दिख रहा खत्म,रात्रि में भी बेरोकटोक चल रहा है अवैध निर्माण

जोन 9  में अवैध निर्माणों की लगातार बढ़ी संख्या


जयपुर

जयपुर शहर को गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है। जो विश्व में पर्यटन की दृष्टि से अपना विशेष स्थान रखता है। लेकिन इन दिनों जयपुर शहर में  अवैध निर्माणों की तादाद बढ़ती नज़र आ रही है। हालांकि जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी के निर्देश पर जयपुर शहर में विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है लेकिन कुछ निर्माणकर्ता जेडीए नियमों की धता बताकर लगातार शिकायत के बावजूद  धड़ल्ले से निर्माण कार्य चालू कर रखा है   


ठीक ऐसा ही मामला भूखंड संख्या D 2 , कुसुम विहार, गली नंबर 9 , SKIT रोड जगतपुरा, जयपुर और भूखंड संख्या 244 A , कुसुम विहार, गली नंबर 5 , SKIT रोड जगतपुरा  का जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन 9   का है जहाँ पर अवैध निर्माणकर्ताओं ने ऊँची रसूख का प्रयोग कर  जेडीए नियमों को ठेंगा दिखाकर अवैध रूप से रेजिडेंशियल भूखंड में बिना अनुमति व स्वीकृति बिना सेटबैक छोड़े अवैध कमर्शियल  निर्माण किया जा रहा है  जिसको लेकर जोन प्रवर्तन अधिकारी  को बार बार शिकायत करने  के बाद विभाग द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया है ।  विभाग की कार्यशैली  देखकर लगता है कि विभाग के अधिकारी खुद इसे नज़र अंदाज़ कर इन निर्माणों को पूर्ण करवाने में लगे है | साथ ही अधिकारियों की सरपरस्ती में अवैध निर्माण लगातार बढ़ता जा रहा है और जेडीए प्रशासन मूकदर्शक बन देख रहा है | 

 

आपको बता दें कि इन निर्माणों को लेकर जब जोन उपायुक्त की तकनीकी शाखा ने परीक्षण किया तो विभाग द्वारा इन  निर्माणों को व्यावसायिक निर्माण माना लेकिन वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन अधिकारी द्वारा इन निर्माणों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। खासकर जोन 9  में इस तरीके का मामला सामने आ रहा है जहां जोन प्रवर्तन अधिकारी द्वारा नोटिस देने के बाद भी  अवैध निर्माणों पर जेडीए अपना शिकंजा नहीं कस पा रहा है और अनवरत अवैध निर्माण लगातार चल रहे है 

अब तो देखने कि बात यह होगी कि क्या प्रवर्तन विभाग द्वारा  इन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जाएगी या फिर मिलीभगत का खेल यूं ही चलता रहेगा ? 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |