आयुष्मान भारत - स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र थल कलां में आज टोबेको फ्री यूथ कैंपेन- 2023 के तहत ग्राम में जागरूकता रैली निकाली गई। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल यादव ने बताया कि समस्त विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को टोबैको फ्री यूथ कैंपेन अभियान के अंतर्गत तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान के अंतर्गत डॉ राहुल यादव ने बताया कि बारिश के पानी का ज्यादा समय तक एक जगह पर ठहराव होने के कारण डेंगू, मलेरिया के मच्छर के लार्वा पैदा हो जाते है डेंगू बुखार मलेरिया आदि से व्यक्ति को रोग्रस्त कर सकते है। साथ ही सभी को अपनी आभा आईडी बनाने की जानकारी दी। जिन्दगी चुने - तम्बाकू नही, टीबी हारेगा, राजस्थान जीतेगा नारो के साथ काछोला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल यादव ने रैली को रवाना किया! टोबैको फ्री यूथ कैंपेन जागरूकता अभियान रैली के दौरान थल कलां प्रधानाचार्य रामसिंह मीणा ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांदमल रेगर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुषमा शारण, आशा-सहयोगिनी सत्यवती पराशर,ग्राम साथिन सावित्री गर्ग,विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों ने तम्बाकू फ्री पंचायत करने का संकल्प लिया!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.