भीलवाड़ा शहर की मुख्य परेशानी ट्राफिक जाम, उक्त समस्या से मिले मुक्ति इसके लिए एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व 108 गणेश चालीसा का पाठ किया जा रहा है। इस श्रृखंला में आज 100 फिट हरिओम नगर में किया गणेश चालीसा का पाठ और भगवान श्रीगणेश जी से मांगा आशीर्वाद कि सरकार व प्रशासन को मिले सद्बुद्धि और भीलवाड़ा में जल्द से जल्द ओवरब्रीज का निर्माण हो। उक्त कार्यक्रम के पश्चात् एडवोकेट आजाद शर्मा ने लगाई चौपाल और क्षेत्रवासियों की जन समस्या को सुना और मौके पर ही अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान के लिए कहा। गणेश चालीसा पाठ में नरेंद्र पाराशर, लादू लाल शर्मा, ऋतिक व्यास, अंकित सालवी, ऋषभ सोनी, डॉ. नेमीचंद कुमावत, जसपाल सिंह, रवि शर्मा, सोनू राव, चीनू, ओम प्रकाश अजमेरा, विशू अजमेरा, श्रवण शर्मा, गजराज जैन, अंकित शर्मा, हेमलता जायसवाल, उर्मिला पारीक, मंजू सालवी, चित्रा डांगी, रेखा शर्मा, नेहा पाराशर, नेहा दाधीच, राज कुमारी सोनी, कलावती अजमेरा, प्रकाश वैष्णव, सहित सभी हरि ओम नगर कॉलोनी वासी उपस्थित थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.