अधिक मास जो पुरुषोत्तम मास के नाम से जाना जाता है की कथा पंडित सीताराम शर्मा द्वारा आज प्रातः 11:30 बजे श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर प्रारंभ हुई श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की इस वर्ष अधिक मास जो कि पुरुषोत्तम मास के नाम से जाना जाता है और इसका शास्त्रों में बहुत महत्व है इस माह में दान पुण्य यज्ञ महायज्ञ कथा करने से बहुत अधिक पुण्य लाभ होता है तिलक चौक स्थित जन-जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर प्रातः 11:30 बजे बूंदी के विद्वान पंडित सीताराम शर्मा द्वारा प्रारंभ की गई जो 1 माह तक चलेगी और प्रतिदिन 1 अध्याय का पाठ होगा इस इस मौके पर पुजारी पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने श्री चारभुजा नाथ का श्रंगार कर आरती उतारी तथा शंखनाद कर पुरुषोत्तम मास की कथा के ग्रंथ की भी आरती उतारी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने कथा का श्रवण किया इसके पश्चात प्रसाद वितरित किया गया पारीक ने सभी बूंदी के भक्त जनों से अनुरोध किया है की प्रतिदिन प्रातः 11:30 बजे तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ पधार कर बूंदी के विद्वान पंडित सीताराम शर्मा द्वारा पुरुषोत्तम मास की कथा का वाचन हो रहा है उसे श्रवण कर पुण्य लाभ कमावे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.