राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रांतव्यापी आव्हान के तहत नर्सेज ने अपने 11 सूत्रीय लंबित मांगपत्र को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय को सौंपा ज्ञापन ! नर्सेज संघर्ष समिति से जुड़े अंकित दाधीच ने मीडिया को बताया कि नर्सेज विगत कई माह से सरकार के समक्ष अपनी न्यायोचित एव वाजिब मांगे रख रही है इन पर कई बार अधीकारी स्तर पर वार्ताएं भी आयोजित हुवी है, परन्तु अभी तक समाधान नही होने से राज्यभर के नर्सेज में गहरा आक्रोश है ।संघर्ष समिति से जुड़ी नगीना सोनी ने मीडिया को बताया कि सरकार समय रहते नर्सेज की वित्तीय एव गेर वित्तीय मांगो का समाधान करे अन्यथा रोगिहित से जुड़ी नर्सेज गांधीगिरी छोड़ उग्र आन्दोलन को मजबूर होंगी।। ज्ञापन में संविदा सेवा से नियमित हुवे कर्मचारियों को संविदा काल का नोशनल लाभ देने । केंद्र के समान वेतन भत्ते देने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का ग्रेड पे 3600 करने पदनाम परिवर्तन करने ।नर्सेज को दवा लिखने का अधीकार देने ।नर्सेज कैडर का पुनर्गठन कर समयबद्ध पदोन्नति देने । अलग से नर्सिंग निदेशालय की स्थापना करने ।संविदा यु टी बी एन एच एम नर्सेज का मानदेय 37800 करने सी एच ए की सेवा बहाली करने सामुदायिक स्वस्थ्य अधीकारीयो का मासिक मानदेय एव प्रोत्साहन राशि पूर्व की भांति रखने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के नवीन पदों का सृजन करने ।नर्सेज के ड्रेस कोड में बदलाव सहित कई मांगे शामिल है। ज्ञापन के दौरान अवदेश बिहारी शर्मा अंकित दाधीच नगीना सोनी ममता शर्मा ममता अजमेरा केलाश मीणा नावेद शाहिद अतुल जेन आरिफ हनीफ अंसारी यश सक्सेना युवराज सहित दर्जनों नर्सेज शामिल रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.