द केरल स्टोरी ने देश में मचाया बवाल; PM मोदी भी कर चुके है जिक्र, इन राज्यों में हुई बैन

 मुंबई (Edited By- Sandeep Agarwal): द केरल स्टोरी बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा के केंद्र में हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होने से लेकर इसके रिलीज होने के बाद भी द केरल स्टोरी पर विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में बहुत से राजनीतिक दलों समेत कई लोगों ने इस फिल्म के कंटेंट पर सवाल खड़े किए थे। वहीं, कई नेताओं और सेलेब्स ने फिल्म का समर्थन भी किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म के पक्ष और विपक्ष में कौन खड़ा है।

पीएम मोदी कर चुके हैं जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस फिल्म का जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने एक रैली में कांग्रेस पर तीखा हमला  बोलते हुए कहा था कि मैं देखकर हैरान हूं कि वोट बैंक की खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। 

कंगना ने किया मेकर्स का समर्थन
हमेशा बेबाकी से अपनी राय रखने वाली कंगना रणौत ने फिल्म को लेकर उठे विवाद पर हाल ही में आलोचकों पर करारा वार किया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की काफी कोशिश की जारी है। इसमें ISIS के अलावा किसी को भी बैड लाइट में नहीं दिखाया जा रहा है। अभिनेत्री ने कहा था, ''आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है,  ऐसा मैं नहीं कह रही बल्कि गृह मंत्रालय और बाकी देशों ने कहा है। अगर कोई ऐसा समझता है कि वह आतंकी संगठन नहीं है तो वह भी आतंकी ही है।''

अनुराग ठाकुर ने दिया करारा जवाब
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस फिल्म का खुलकर समर्थन कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि कुछ लोग हैं जो लड़कियों को फंसाकर आतंक के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। यह फिल्म उन्हीं को बेनकाब करती है। साथ ही, उन्होंने कहा था कि अगर कुछ राजनीतिक दल इसका समर्थन करते हैं तो इसका मतलब वे पीएफआई, आतंकवाद और आईएसआईएस का समर्थन करते हैं।

फिल्म के सपोर्ट में आईं शबाना आजमी
हाल ही में शबाना आजमी का भी इस फिल्म को लेकर एक बयान सामने आया है।  उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म को बैन करने की वकालत करने वालों को लताड़ लगाते हुए कहा कि जो लोग द केरल स्टोरी पर रोक लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत है, जितने कि वह आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर बैन लगाना चाहते थे। एक बार किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफिकेट मिल जाता है तो फिर किसी भी दूसरे कॉन्स्टिट्यूशन अथॉरिटी का कोई रोल नहीं रह जाता।

केरल के सीएम ने उठाए सवाल
द केरल स्टोरी का विरोध करने वालों में सबसे पहला नाम केरल के सीएम पिनराई विजयन का आता है। उन्होंने फिल्म को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य और केरल के खिलाफ नफरत फैलाने के उद्देश्य से जानबूझकर की गई कोशिश करार दिया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म द केरल स्टोरी के ट्रेलर से यह संकेत मिलता है कि यह फिल्म धर्मनिरपेक्षता की धरती केरल में खुद को धार्मिक उग्रवाद के केंद्र के रूप में स्थापित करने वाले संघ परिवार के प्रचार को फैलाने की कोशिश कर रही है।

शशि थरूर भी जता चुके हैं विरोध
इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता शशि थरूर भी गंभीर सवाल खड़े किए थे। फिल्म के ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा था कि 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन और सीरिया जाने की बात को साबित कीजिए, अपना सबूत जमा करिए और इएक करोड़ रुपये ले जाइए। हालांकि, बाद में सफाई देते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी तरफ से फिल्म को बैन करने की मांग नहीं की गई है। 

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने की बैन की मांग
मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद इस फिल्म पर बैन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है। संगठन की मांग थी कि फिल्म को काल्पनिक कहानी के डिस्केमर के साथ ही रिलीज किया जाना चाहिए। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने इस याचिका को खारिज कर दिया था।

पश्चिम बंगाल में लगा बैन
हाल ही में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार के मुताबिक किसी भी अप्रिय घटना और शांति बनाए रखने के लिए उन्होंने फिल्म पर बैन लगाया है। सोमवार (8 मई) को इस मुद्दे पर सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा और सीपीआई (एम) परजमकर हमला बोला।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की तारीफ
'द केरल स्टोरी' को देखने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय  ने मीडिया को फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देश के सभी माता-पिता से फिल्म देखने की अपील की। उन्होंने कहा, 'माता-पिता को अपने बच्चों के साथ यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।'

पक्ष में उतरे अनुपम खेर
अनुपम खेर ने 'द केरल स्टोरी' को प्रोपेगैंडा कहे जाने पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि, 'मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मुझे खुशी है कि लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो वास्तविकता के करीब हैं और जिन लोगों को यह लगता है कि यह प्रचार है, वह उस विषय पर फिल्में बनाने के लिए स्वतंत्र हैं, जो उन्हें सही लगती है। कोई उन्हें रोक नहीं रहा है।'

फिल्म के सपोर्ट में अशोक पंडित
फिल्म निर्माता और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने पश्चिम बंगाल में केरल स्टोरी पर प्रतिबंध की निंदा की है। अशोक पंडित ने कहा, 'यह आज उसी राज्य बंगाल में हो रहा है, जहां कुछ दिनों पहले अमिताभ जी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा उठा रहे थे। दुर्भाग्य से आज एक अच्छी फिल्म  को मंच पर बैठे उसी मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। मैं कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि इंडस्ट्री मिलकर ममता बनर्जी के इस तानाशाही रवैये की निंदा करेगी।'

जितेंद्र आव्हाड ने किया विरोध
राजनेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' तथ्यों पर आधारित नहीं है और इसे स्क्रीनिंग से रोका जाना चाहिए। उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, 'दूसरे शब्दों में, आप अपनी महिला बहनों को बदनाम करना चाहते हैं? यह दिखाने के लिए कि हमारी महिला बहनें मूर्ख हैं और कुछ भी नहीं समझती हैं और अंततः पुरुष प्रधान संस्कृति में महिलाओं को अधीनस्थ के रूप में चित्रित करना है। ये है केरल पर आधारित फिल्म की असली सच्चाई। इस तरह की फिल्में झूठ के आधार पर हिंसा, नफरत पैदा करने और उसी से चुनाव जीतने के हिसाब से बनाई जाती हैं।'

भड़के शिवपाल यादव
सपा नेता ने ट्वीट कर कहा, 'मनोरंजन' को मनोरंजन के लिए छोड़ दें और सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें। नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी।'   

पुरजोर विरोध करते दिखे कपिल सिब्बल 
कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट कर कहा, 'द केरल स्टोरी पर बीजेपी की खुशबू सुंदर कहती हैं, लोगों को तय करने दें कि वो क्या देखना चाहते हैं, आप दूसरों के लिएफैसला नहीं ले सकते हैं, फिर आप विरोध क्यों कर रहे हैं। आमिर खान की पीके, शाहरुख खान की पठान, बाजीराव मस्तानी का इन्होंने ही विरोध किया था।  बीजेपी की राजनीति ही यह है कि जो नफरत को बढ़ावा देता है उसका समर्थन करो।'

योगी आदित्यनाथ
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की तरफ अपना समर्थन दिखाते हुए इसे अपने राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
अखिलेश यादव का सामाजिक न्याय पर फोकस: आगरा से 2027 की चुनावी रणनीति का आगाज़ | अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगेंगे 7-IPS समेत 2400 जवान:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप के 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा | Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा | राजस्थान में पेंशनधारियों की बिजली खपत पर होगी नजर, 48 हजार से ज्यादा बिल वालों की पेंशन हो सकती है बंद | Rajasthan: 'मैं डिप्टी CM का बेटा बोल रहा हूं, सस्पेंड करवा दूंगा' CI के पास आया कॉल, पुलिस ने नंबर खंगाला तो यह पता चला | Jaipur Collectorate Bomb threat: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची |