ये वक्त पानी पीने- पिलाने का नहीं है...'शांति धारीवाल के बयान पर कांग्रेस में कलह, प्रातप सिंह ने कहा...

जयपुर (संदीप अग्रवाल): इस चुनावी साल में राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस (Congress) में सब कुछ ठीक नही चल रहा हैं. आपसी खींचतान भी कम नहीं हो रही है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगातार मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच घमासान जारी है. दोनों के बीच चल रही कहल अब सबके सामने आ चुकी है. पूर्व  उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर जन संघर्ष यात्रा पर निकल चुके हैं.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अटैकिंग मोड में चल रहे हैं. उनके गुट के मंत्री और विधायक भी विरोधियों पर हमला बोल रहे हैं. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) ने सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम गहलोत वो नेता हैं, जिन्होंने अच्छे अच्छों को पानी पिला दिया है. इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna ) ने तुरंत सोशल मीडिया के जरिए शांति धारिवाल पर हमला बोल दिया.

जीव तो जानते ही है व अजीव पहाड़
जीव तो जानते ही है व अजीव पहाड़, रास्ते इत्यादि भी चिल्ला चिल्लाकर इस बात की पुष्टि करेंगे कि 1998 में 153 सीटों का जनादेश स्वर्गीय परसराम मदेरणा के नाम पर आया था और 1998 के बाद कांग्रेस कभी 100 का आँकड़ा पार नहीं कर पायी । ट्रिपल डिजिट से डबल डिजिट में ही सिमटी रही। राजस्थान एवम…  शांति धारीवाल ने की सीएम की तारीफ

UDH मंत्री शांति धारीवाल ने की थी CM अशोक गहलोत की तारीफ
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में गुरुवार को गुजरात के पूर्व राज्यपाल नवल किशोर शर्मा की मूर्ति का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि वो ऐसे नेता हैं जिन्होंने अच्छे-अच्छे को पानी पिला दिया है. उनके इस बयान के बाद दिव्या मदेरणा भड़क गईं. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए धारीवाल को खूब खरी खरी सुनाई. उन्होंने कहा "जीव तो जानते ही हैं और अजीव पहाड़, रास्ते इत्यादि भी चिल्ला चिल्लाकर इस बात की पुष्टि करेंगे कि 1998 में 153 सीटों का जनादेश दिवंगत परसराम मदेरणा के नाम पर आया था. 1998 के बाद कांग्रेस कभी सौ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. पार्टी ट्रिपल डिजिट से डबल डिजिट में ही सीमित रही है. राजस्थान और हिंदुस्तान के किसी भी नेता में दम नहीं था कि उन्हें पानी पिला देते. दिवंगत परशराम मदेरणा जनता के नेता थे."

शांति धारीवाल पर बोला हमला
दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने 25 सितंबर की शाम को आप ने आलाकमान को ब्लैकमेल करने की कोशिश की. यही नहीं समांतर विधायक दल की मीटिंग बुलाई. उससे आलाकमान कितना प्रसन्न हुआ. 25 सितम्बर को एक लाइन का प्रस्ताव स्थगित करा कर आपने सोनिया गांधी का अपमान किया था. आज पानी पिलाने जैसे शब्दों का प्रयोग कर आपने दिवंगत परसराम मदेरणा का अपमान किया है. निष्ठा ,उसूल ,अनुशासन यह शब्द आपकी शब्दकोश में है ही नहीं. इसलिए आप से नैतिकता की उम्मीद भी नहीं है.

दिव्या मदेरणा बोली-परसराम मदेरणा कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही थे
दिव्या मदेरणा ने कहा कि पंडित नवल किशोर शर्मा के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शांति धारीवाल का यह बयान की सीएम अशोक गहलोत ने कई बड़े-बड़े लोगों को पानी पिला दिया. मैं इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं. परसराम मदेरणा कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही थे. उन्होंने नेहरू गांधी परिवार की किसी बात को कभी नहीं टाला था.  दिव्या मदेरणा ने आगे कहा कि दिवंगत परसराम मदेरणा ने 1998 में कहा था कि यह उनके जीवन का आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने इसकी घोषणा चुनाव से पहले कर दी थी. फिर भी आलाकमान का आदेश सर आंखों पर लेकर 1998 में माइक पर एक लाइन का प्रस्ताव पारित करवाया था कि कांग्रेस आलाकमान जो निर्णय लेगा, वह सब कांग्रेस जन को मंजूर होगा.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |