जयपुर (संदीप अग्रवाल): राजस्थान में लू के थपेड़ों के साथ सियासी पारा भी बढ़ने लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा ने पार्टी के नेताओं की नींद उड़ा दी है। वहीं भाजपा के नेता भी सचिन पायलट के हर कदम पर नजर रख रहे हैं।
जन संघर्ष यात्रा का आज तीसरा दिन
11 मई से अजमेर से शुरू जन संघर्ष यात्रा का आज तीसरा दिन है। यह यात्रा अजमेर से शुरू होकर राजधानी जयपुर में खत्म होगी। दूसरे दिन सचिन पायलट की पदयात्रा किशनगढ़ पहुंची और यहां से अपने समर्थकों के साथ वह आगे की ओर बढ़े। पायलट ने यहां भी भ्रष्टाचार और पेपरलीक जैसे मामलों पर सीएम अशोक गहलोत को घेरते नजर आए। आज शनिवार को सुबह सुबह 7:30 बजे दूदू से उनकी यात्रा शुरू हो चुकी है। इसमें पहला ठहराव 10: 30 बजे पालू में होगा। पालू से चार बजे यात्रा दुबारा शुरू होगी। फिर रात का ठहराव 7:30 बजे नासनोदा मे होगा। पायलट की इस जनसंघर्ष यात्रा को जनता का काफी समर्थन मिल रहा है।
सियासत के जानकारों का मानना है कि उनकी यह जन संघर्ष यात्रा का असर करीब 35 विधानसभा सीटों को प्रभावित करेगी। बचा दें कि अजमेर से जयपुर तक की सीटों पर गुर्जर वोटरों का प्रभाव माना जाता है। जिसमें करौली, सवाई माधौपुर, भरतपुर, टोंक समेत कुछ जिले शामिल हैं। इन जिलों के कांग्रेस नेता पायलट के समर्थक मानें जाते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.