जयपुर (संदीप अग्रवाल): प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट दिया है। राजस्थान के ज्यादातर जिलों में चक्रवाती तूफान मोखा की वजह एक दफा फिर पश्चिम विक्षोभ एक्टिव हो गया है। एक्टिव विक्षोभ के कारण रविवार दोपहर से ही मौसम में हल्का बदलाव होने लगा था जो कि देर रात 9 बजे तक पूरी तरह बदल गया। रविवार को दोपहर बाद से ही जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और अजमेर में धूल भरी तेज आंधी चलने लगी थी। जयपुर जिले में आंधी के कारण दूदू में दीवार गिर गई जिसमें 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। इस दौरान परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक युवक की मौत
झुंझुनूं जिले के सिंघाणा क्षेत्र में एक गुमटी दुकान के ऊपर गिर गई। गुमटी गिरने से दुकान में बैठे दिव्यांग युवक 19 वर्षीय अनिल मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने अनिल को बाहर निकाला और हॉस्पीटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने अनिल मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के हिसाब से महाराणा माता के मंदिर में मुख्य द्वार का निर्माण हो रहा है और मुख्य द्वार के पास ही दिव्यांग अनिल किराना की दुकान है। रविवार की शाम करीब पांच बजे अचानक तेज आंधी मुख्य द्वार पर लगी गुमटी तेज हवा के साथ मुख्य द्वार के सहारे बनी दुकान पर आ गिरी और हादसा हो गया।
6 दिनों तक चलेगा आंधी-तूफान का दौर
अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों में कहीं कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। कहीं-कहीं मेघगर्जन एवं 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कहीं- कहीं मेघगर्जन एवं तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार मौसम केंद्र ने जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, टोंक, बाड़मेर, दौसा, धौलपुर, करोली, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर समेत ज्यादा जिलों में तेज रफ्तार आंधी- बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री कोटा में दर्ज
मौसम विभाग के हिसाब सेे रविवार 14 मई की शाम से ही राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। यह गिरावट आने वाले 19-20 मई तक जारी रहने का अनुमान है। राज्य में आज सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री कोटा में दर्ज किया गया है। आगामी दिनों में आंधी, बारिश व तेज हवाओं की गतिविधियां जारी रहने से तापमान में और 2 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले तीन-चार दिन प्रदेश के कई जिलों में दोपहर बाद मौसम बदलेगा। 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। साथ ही अगले 48 घंटे में तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।
सीकर में रोडवेज बस पर गिरा होर्डिंग
सीकर में तेज आंधी के कारण गोकुलपुरा में सीकर-जयपुर नेशनल हाईवे पर लगा एक होर्डिंग रोडवेज बस पर गिर पड़ा। आंधी इतनी तेज थी कि यह होर्डिंग बस पर पोल समेत उखड़ कर गिर गया लेकिन इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से आस- पास खड़े कुछ वाहनों को नुकसान हुआ है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.