लखनऊ {Edited By: Sandeep Agarwal}: IPL 2023 में मंगलवार को लीग के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और लखनऊ की टीमें पॉइंट्स टेबल में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा है। हारने वाली टीम के लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को वर्चुअल नॉकआउट की तरह खेलेंगी।
अंक तालिका का हाल
मुंबई और लखनऊ, दोनों ने ही अब तक 12-12 मैच खेले हैं। मुंबई ने सात मैच जीते और पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम के 14 अंक हैं। अगर रोहित की पलटन जीतती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और टीम लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। उसका आखिरी मैच खराब फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ है। वहीं, लखनऊ ने भी अब तक 12 मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने छह में जीत हासिल की और पांच में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के खिलाफ एक मैच बारिश से धुल गया था। लखनऊ की टीम जीतती है तो उसके 15 अंक हो जाएंगे। दोनों के बीच आज दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस सीजन की यह इन दोनों की पहली मुलाकात होगी। इससे पहले दोनों टीमें पिछले सीजन दो बार आमने-सामने आई थीं। तब लखनऊ ने दोनों मैचों में जीत हासिल की थी। एक मैच को लखनऊ ने 18 रन और दूसरे मैच को 36 रन से जीता था। क्रुणाल की टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। खास बात यह है कि क्रुणाल उस टीम के खिलाफ खेलेंगे जिससे उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।
लखनऊ को प्रेरक मांकड़ के रूप में मिला नया स्टार
लखनऊ की टीम की बात करें तो इस टीम के लिए सबसे परेशानी की बात यह है कि जब पिछले सीजन मुंबई पर जीत हासिल की थी, तब टीम के कप्तान केएल राहुल रहे थे। उन्होंने दोनों मुकाबलों में शतक जड़ा था। इस सीजन वह नहीं हैं। ऐसे में लखनऊ को जूझना पड़ सकता है। हालांकि, पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की कुछ ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत लखनऊ ने 183 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।
इस सीजन पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें
इस सीजन की यह इन दोनों की पहली मुलाकात होगी। इससे पहले दोनों टीमें पिछले सीजन दो बार आमने-सामने आई थीं। तब लखनऊ ने दोनों मैचों में जीत हासिल की थी। एक मैच को लखनऊ ने 18 रन और दूसरे मैच को 36 रन से जीता था। क्रुणाल की टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। खास बात यह है कि क्रुणाल उस टीम के खिलाफ खेलेंगे जिससे उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।
लखनऊ को प्रेरक मांकड़ के रूप में मिला नया स्टार
लखनऊ की टीम की बात करें तो इस टीम के लिए सबसे परेशानी की बात यह है कि जब पिछले सीजन मुंबई पर जीत हासिल की थी, तब टीम के कप्तान केएल राहुल रहे थे। उन्होंने दोनों मुकाबलों में शतक जड़ा था। इस सीजन वह नहीं हैं। ऐसे में लखनऊ को जूझना पड़ सकता है। हालांकि, पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की कुछ ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत लखनऊ ने 183 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।
इस मैच में भी इन तीनों से टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही टीम मैनेजमेंट चाह रहा होगा कि काइल मेयर्स और क्विंटन डिकॉक की तूफानी जोरी टीम को अच्छी शुरुआत दे। लखनऊ के पास अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं। पिछले मैच में युद्धवीर सिंह चरक, कप्तान क्रुणाल और यश ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की थी। पिछले मैच में स्पनिर्स नहीं चले थे, लेकिन यह मैच लखनऊ में खेला जा रहा है, ऐसे में अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई की जोड़ी घातक साबित हो सकती है।
मुंबई के पास मजबूत बैटिंग लाइन अप
वहीं, मुंबई की बात करें तो टीम का आत्मविश्वास अभी चरम पर है। शुरुआती कुछ मैच हारने के बाद टीम लगातार जीत की पटरी पर है। समीकरण तो ऐसे भी बनते हैं कि मुंबई की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है, लेकिन शर्त यह है कि गुजरात को अपना अगला मुकाबला हारना होगा और मुंबई अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीत जाए। मुंबई की टीम अपने पिछले पांच में से चार मैच जीत चुकी है। मुंबई के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। चाहे चेज हो या पहले बल्लेबाजी, दोनों ही मामलों में टीम गजब का प्रदर्शन कर रही है।
पिछले मुकाबले में मुंबई ने टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस को 27 रन से हराया था। सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म से गेंदबाजों को डरा रहा हैं। गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में सूर्या ने 49 गेंदों में 103 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा ईशान किशन, रोहित, नेहल वढेरा और विष्णु विनोद भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम का बैटिंग लाइन अप बेहद मजबूत है। वहीं, गेंदबाजी में पिछले मैच में मुंबई के आकाश माधवाल, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने अच्छी गेंदबाजी की थी। इस मैच में इनसे काफी उम्मीदें होंगी। हालांकि, मुंबई की गेंदबाजी में अनुभव की कमी है और लखनऊ की टीम इसका फायदा उठा सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर चरक, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, आवेश खान। (इम्पैक्ट सब: यश ठाकुर)
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ (इम्पैक्ट सब: आकाश मधवाल)
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.