जयपुर {संदीप अग्रवाल}: पाकिस्तान से राजस्थान के जैसलमेर जिले आए विस्थापित हिंदुओं ने शहर के नजदीक UIT की जमीन पर कब्जा कर रखा है। UIT की टीम पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची तो एक युवक ने तिरंगे झंडे को जलाने का प्रयास किया। युवक की इस हरकत के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या ये लोग हिंदुस्तान आने के बाद भी पाकिस्तानी हैं?
पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर हर साल हजारों पाक विस्थापित हिंदू भारत का रुख करते हैं। बड़ी संख्या में ये लोग जैसलमेर में बस जाते हैं। शहर के आसपास खाली जमीन देखकर अतिक्रमण करते हैं और कच्चे-पक्के मकान बना लेते हैं। इस तरह किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए जब UIT की टीम पुलिस के साथ अमर सागर पहुंची तो एक युवक ने तिरंगा जलाने की धमकी दे डाली।
सरपंच की शिकायत पर पहुंची थी टीम
शहर से सबसे नजदीक अमरसागर गांव हैं। यहां की जमीन बेशकीमती है। पिछले कुछ महीनों से पाक विस्थापितों के कुछ परिवार यहां की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। गांव के सरपंच ने अतिक्रमण हटाने को लेकर शिकायत की थी। मंगलवार को यूआईटी की टीम मौके पर पहुंची और करीब 30 मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने एक झोंपे में आग लगा दी और इस पर तिरंगा लहराकर जलाने की धमकी देने लगा। विरोध को देखते हुए टीम को वापस भी लौटना पड़ा। अभी भी 10 से 12 अतिक्रमण मौके पर मौजूद हैं, जिन्हें हटाया जाना है। बताया जा रहा है पाक विस्थापितों की महिलाओं ने टीम पर पत्थरबाजी की। इस दौरान पुलिस टीम के पास पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। इसलिए पुलिस की टीम बिना कार्रवाई किए ही वापस आ गई। हालांकि, कहा जा रहा है तिरंगे झंडे के अपमान को लेकर पुलिस जल्द ही कार्रवाई कर सकती है। आरोपी युवक पर केस दर्ज भी किया जा सकता है।
बतादें कि पाक विस्थापित पाकिस्तान से भागकर यहां आए थे। शहर में 500 से अधिक पाक विस्थापित परिवार रह रहे हैं। इनमें से कईयों को भारतीय नागरिकता भी मिल गई है। इनके आने का सिलसिला अभी भी जारी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.