जयपुर (संदीप अग्रवाल): धौलपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खाना बनाते समय सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। कॉलोनी में आसपास लोगों में दहशत फैल गई। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनी सेक्टर तीन में रहने वाला बलराम और उसकी पत्नी संध्या घर पर अकेले रहते हैं। बुधवार पति बलराम के आरईसीएल फैक्ट्री में ड्यूटी पर जाने के लिए उसकी पत्नी संध्या देवी घर में खाना बना रही थी।
इसी दौरान सिलेंडर में लीकेज होने के कारण आग पकड़ ली। आग को बढ़ता देख संध्या देवी और उसका पति बलराम सिलेंडर को निकाल कर बाहर ले जाने लगे। इस दौरान दोनों ही आग से बुरी तरह झुलस गए। सिलेंडर में आग की खबर लगने से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों में भारी दहशत फैल गई। आग को बढ़ता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने मिट्टी और पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की चिंगारी और तेज निकलने लगी। कॉलोनी वासियों के हाथ पर फूल गए।
आग हादसे की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इसके बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली। उधर, गंभीर रूप से आग हादसे में झुलसे पति-पत्नी को कॉलोनी वासियों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। दंपत्ति की बेहद गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.