जयपुर (संदीप अग्रवाल): 2005 बैच के आईएएस डॉक्टर जोगाराम ने आज जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त की नई जिम्मेदारी शुभ मूहुर्त में संभाल ली हैं. भगवान श्रीगणेशजी मोतीडूंगरी के दर्शन करने के बाद सीधे जोगाराम जेडीए अपनी नई जिम्मेदारी संभालने पहुंचे. जहां जेडीए के उपायुक्त,इंजीनियरों, विजिलेंस विंग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने नवनियुक्त आयुक्त का स्वागत किया. जेडीसी जोगाराम ने पदभार संभालते ही कहा कि जेडीए के प्रोजेक्ट्स को टाइमलाइन पर पूरा कराने का काम करेंगे. प्रशासन शहरों के संग अभियान का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले.
इसके साथ सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिले. इस पर काम किया जाएगा. उन्होने कहा की दो फ्रंट पर काम करेंगे, एक तो फाइलों का मूवमेंट सरल और कम लेयर का होगा. भले ही नियमों में कुछ बदलाव करें. दूसरा ऑनलाइन सर्विसेज पर और फोकस, ताकि पारदर्शिता और सरलीकरण हो. ट्रेडिशनल सोर्स पर तो काम करेंगे ही, इनोवेटिव आइडियाज के साथ लीज, ऑक्शन आदि पर प्लानिंग जल्द करेंगे.
महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की खुद लगातार मॉनिटरिंग करेंगे और जो ऑन गोइंग प्रोजेक्ट उनको जल्द पूरा कराकर गुणवत्ता का पूरा ध्यान दिया जाएगा. अतिक्रमण पर कल्चर डवलप करेंगे कि गलत निर्माण हो ही नहीं. कोई ठीक नहीं होते तो समान कार्रवाई भी होगी. आईएएस जोगाराम इससे पहले स्वायत्त शासन विभाग के सेकेट्री, आबकारी आयुक्त, जयपुर कलक्टर, भरतपुर कलक्टर, जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त, कोटा, दौसा और झुंझूनूं में भी जिला कलक्टर के कमान संभाल चुके हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.