जयपुर {संदीप अग्रवाल}: जयपुर में एक अजिबो गरीब मामला सामने आया है जहां पर शौचालय में बीड़ी पिने मात्र से ही युवक को जेल की हवा खानी पड़ी। इतना ही नहीं बाद में पकड़े जाने पर युवक ने माफी भी मांगी।
56 वर्षीय यात्री को बीड़ी पीते पकड़ा गया।
अहमदाबाद से बेंगलूरू जाने वाली एक एयरलाइंस में उड़ान के दौरान बीड़ी पीने पर एक व्यक्ति को बेंगलूरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। एयरलाइन की प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को फ्लाइट में अहमदाबाद से बेंगलूरु जा रहे एक 56 वर्षीय यात्री को विमान के टॉयलेट में बीड़ी पीते पकड़ा गया।
बीड़ी पीने से शौचालय में धुआं भर गया। विमान के बेंगलूरु में लैंड होने पर उसे सीआईएसएफ की मदद से स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों के अनुसार, राजस्थान के पाली क्षेत्र के रहने वाले आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है।
पाली जिले का रहने वाला है युवक
प्रवीण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह जीवन में पहली बार विमान में सफर कर रहा था। उसे नियमों के बारे में पता नहीं था। वह नियमित रूप से ट्रेन से सफर करता है और वहां शौचालय में बीड़ी पी लेता है। यही सोचकर विमान में भी बीड़ी का सेवन कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा तलाशी में सिगरेट या बीड़ी का पता लगाने में विफल रहना एक गंभीर चूक है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.