जयपुर {Edited By: Sandeep Agarwal}: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि बढती महंगाई से आमजन को राहत प्रदान करने में महंगाई राहत कैम्प मील के पत्थर साबित हो रहे हैं। इन योजनाओं की देश भर में सराहना की जा रही है।
मंत्री जूली ने आज अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रा के मालाखेडा की ग्राम पंचायत बीजवाड नरूका में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
आमजन के लिए मददगार साबित हो रहे राहत कैंप
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने हेतु प्रदेश में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प आमजन को महंगाई से राहत पहुंचाने के साथ सामाजिक एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा भी प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उठाए गए इस कदम से महंगाई से आहत आमजन को महंगाई से राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में महंगाई राहत कैंप प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान आयोजित करने का अनूठा फैसला लिया गया है वह आमजन के लिए मददगार सिद्ध हो रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.