जयपुर का त्रिमूर्ति सर्किल स्थित आनंदीलाल पोद्दार बधिर प्रदेश का पहला ऐसा स्कूल बन गया है, जहां बच्चों के लिए 3 लैब आईटी (डिजिटल), माइक्रो इरिगेशन और ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड लैब स्थापित की गई है। स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से 2016 में आईटी लैब तैयार की गई थी, जिसका हाल ही 10 लाख की लागत से नवीनीकरण किया गया है। साथ ही बधिर छात्राओं को ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड और हॉस्टल में ओपन जिम खोली गई है। इसमें बधिर छात्राओं को ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स कराया जाएगा। इस ट्रेड में खासतौर पर थ्रेडिंग, ब्लीच, फेशियल, फेस पैक, स्टाइल, तर व कटिंग, रोलर सेटिंग, आई ब्रो, मेहंदी, मेकअप, नेल केयर आदि सिखाए जाएंगे, ताकि अध्ययन के बाद स्वयं के ब्यूटी पार्लर खोलकर आत्मनिर्भरता की ओर अपने कदम बढ़ाना प्रारंभ कर सकें। ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड के लैब का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किया।
डिजिटल लैब में बच्चों के लिए तैयार होंगे विशेष प्रोग्राम
सात साल पहले शुरू हुई डिजिटल लैब का हाल ही आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से नवीनीकरण कराया गया है। इस लैब के जरिए स्पेशल बच्चे भी वर्चुअल दुनिया से रूबरू हो सकेंगे।बधिर बच्चों के लिए यह डिजिटल लैब तैयार की गई है, इसके जरिए सुनने और बोलने में असमर्थ बच्चे देश दुनिया की नई-नई जानकारी ऑडियो-वीडियो सिस्टम से जुटा सकेंगे। इसमें नए डिवाइस की मदद से हर क्लास के अनुसार विशेष प्रोग्राम तैयार किए जाएंगे। बच्चों को स्कूली शिक्षा के अलावा सामान्य ज्ञान, मनोरंजन, खेल, प्रेरणादायक कहानियों सहित भविष्य की योजनाओं के लिए तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
बनेंगे 8 स्मार्ट क्लास रूम
1945 से स्थापित इस स्कूल में आज 650 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। 165 बॉयज और 120 गर्ल्स के लिए हॉस्टल सुविधा है। वहीं गर्ल्स के लिए ओपन जिम और पर्यटकों के लिए गुड़िया घर भी परिसर में है। बच्चों को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल 2 स्मार्ट क्लास रूम हैं, जल्द ही 8 और विकसित किए जाएंगे।
-भरत जोशी, प्रधानाचार्य, राजकीय सेठ आनंदीलाल पोद्दार बधिर स्कूल
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.