जयपुर विकास आयुक्त डॉ. जोगाराम ने जेडीए परिसर का दौरा कर अधिकारियों को आधुनिक एवं सुसज्जित तरीके से नवीनीकरण करने के निर्देश दिये। जेडीसी ने जेडीए मुख्य भवन की द्वितीय फ्लोर से दौरा प्रारम्भ करते हुए जेडीए विस्तार भवन तक का बारीकी से दौरा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
डॉ. जोगाराम ने निदेशक अभियांत्रिकी अशोक चौधरी को निर्देश दिये कि जेडीए भवन को आधुनिक एवं सुसज्जित बनाने हेतु योजना तैयार कर आंतरिक परिसर में नवीनीकरण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही संपूर्ण भवन/परिसर में पर्याप्त फर्नीचर एवं अन्य व्यवस्थाएं की जायें, जिससे आंतरिक रूप से एकरूपता एवं सरकारी कार्य में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो।
जेडीसी ने अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी। इसके साथ ही उन्होंने अस्त-व्यस्त पडे बस्ते, अलमारी, चेयर्स एवं अन्य वस्तुओं को व्यवस्थित रूप से रखने के भी निर्देश दिये।