जयपुर(राज.)
विदेश से गोल्ड तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक और कार्रवाई करते हुए यात्री के रेक्टम से करीब 43 लाख का गोल्ड बरामद किया है।प्रारंभिक पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह बैंकॉक से इसे लेकर आया था। जयपुर में ये गोल्ड कहां और किसे देना था, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।मामला बुधवार शाम 6.30 बजे का जयपुर एयरपोर्ट का है। इधर, युवक को गुरुवार सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
एयर एशिया की फ्लाइट से आया था, एक्स-रे से पकड़ा
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को बैंकॉक की फ्लाइट से जयपुर गोल्ड लाने की सूचना मिली थी। इस दौरान एयर एशिया की फ्लाइट FD130 से उतरे यात्री से पूछताछ की।पूछताछ के दौरान वह घबराने लगा तो उसे डिटेन किया गया। इस दौरान यात्री के पास कुछ नहीं मिला। शक होने पर यात्री के मेडिकल टेस्ट के लिए कोर्ट से परमिशन मांगी गई। परमिशन मिलने पर रात करीब 8 बजे यात्री को एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया। यहां एक्स-रे किया तो रेक्टम में गोल्ड की तीन कैप्सूल दिखाई दिए।
मेडिकल टेस्ट के बाद निकले तीन कैप्सूल
रेक्टम में तीन कैप्सूल दिखने के बाद मेडिकल ऑब्जर्वेशन में यात्री को रखा गया। यहां मेडिकल टीम की सहायता से रेक्टम में तीन कैप्सूल निकाले गए। जब इन्हें खोल कर देखा तो गोल्ड निकला। इनका वजन किया गया, जो करीब 715 ग्राम था। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत करीब 43 लाख रुपए तक की है।कैप्सूल को बरामद कर लिया गया है। वहीं आरोपी को भी जेल भेज दिया गया है।
आए दिन हो रही कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रही गोल्ड तस्करी
जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी रुकने नाम नहीं ले रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी और एयरपोर्ट थाना पुलिस की ओर से आए दिन कार्रवाई की जा रही है। पिछले एक साल में कस्टम अधिकारियों ने करीब 30 करोड़ रुपए से अधिक का गोल्ड एयरपोर्ट पर जब्त किया। वहीं इससे ज्यादा कीमत के मादक पदार्थ पकड़े। इसके बाद भी तस्कर नई-नई तकनीक लगाकर गोल्ड और नशे की खेप को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.