राजस्थान के उदयपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फिर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव डालने लगा था. पीड़िता ने जब आरोपी युवक के पिता और भाई को इसके बारे में बताया तो आरोप है कि उन्होंने भी उसकी बात मान लेने की सलाह दे डाली. युवती जब दबाव में नहीं आई तो उन्हें दिल्ली की साक्षी जैसा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई. इससे घबराई युवती पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक और उसके पिता एवं भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में 22 वर्षीय युवती के साथ दिल्ली की साक्षी जैसा कांड करने की धमकी ने पुलिस को हरकत में ला दिया. युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के साथ उसके भाई और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया. इस दौरान युवती को देखकर आरोपी ने कमेंट किए तो वहां मौजूद वकील आक्रोशित हो गए और आरोपी की जमकर धुनाई कर दी. उदयपुर के एक निजी कॉलेज में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही युवती ने मोहम्मद आसिफ भुट्टो के साथ उसके भाई खालिद और पिता अब्दुल रज़ाक के खिलाफ शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का दबाव डालने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था.
पीड़िता का कहना है कि उसकी आसिफ से करीब डेढ़ साल पहले दोस्ती हुई थी. कॉलेज की पार्किंग में पहली बार मिले आसिफ ने अपना नाम आशु बताया था. धीरे-धीरे दोस्ती आगे बढ़ी. आरोप है कि इस दौरान आसिफ उर्फ आशु शादी करने का दबाव डालने लगा और मारपीट भी करने लगा. इस बीच, पीड़िता को आरोपी का मूल नाम पता चल गया. युवती का कहना है कि आरोपी ने धर्म परिवर्तन कर शादी करने की बात कही. वह लगातार शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगा और जान से मारने की धमकी देता रहा. बता दें कि पीड़िता मूल रूप से उदयपुर की रहने वाली है. वह चित्तौड़गढ़ स्थित अपने ननिहाल में मां के साथ रहती थी. दो साल से पढ़ाई के सिलसिले में वह उदयपुर में रह रही है.
पीड़िता की अधिवक्ता नीता जैन ने बताया कि युवती की रिपोर्ट पर अम्बामाता थाने में धारा 387, 330, 506, 354घ के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आसिफ समेत उसके भाई और पिता से पूछताछ कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ने युवती को धमकी दी थी कि यदि उसने शादी नहीं कि तो उसकी हालत भी दिल्ली के साक्षी जैसी कर दी जाएगी. आरोपी ने पीड़िता को 31 मई तक निकाह न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़िता ने कहा जब उसने आसिफ के भाई एवं पिता से इस बाबत शिकायत की तो वे दोनों भी धर्म परिवर्तन करवाकर शादी करने और आसिफ की बात मानने का दबाव बनाने लगे. पीड़िता ने कहा कि मारपीट के चलते उन्होंने पहले भी आसिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गिरफ्तारी के बाद अब बाहर आने पर फिर से उन्हें परेशान किया जाने लगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.