नोएडा के 38 बिल्डरों पर UPPCB ने ठोका 76 करोड़ का जुर्माना, 15 दिन में करना होगा जमा

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी यूपीपीसीबी ने भूजल दोहन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. यूपीपीसीबी ने 38 बिल्डरों पर 76 करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बोर्ड ने इन बिल्डरों से 15 दिन के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने के लिए कहा है. यह कार्रवाई अवैध रूप से बोरवेल करा कर भूजल का दोहन करने के मामले में की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने एनजीटी के सामने याचिका दायर कर शिकायत की थी कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 63 आवासीय परियोजनाओं में बिल्डर अवैध रूप से बोरवेल के जरिए भूजल निकाल रहे हैं. इस शिकायत के बाद एनजीटी ने जिला स्तर पर जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी में जिला मजिस्ट्रेट के साथ ही राज्य और केंद्र के प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों को शामिल किया गया था. बताया जाता है कि जांच के दौरान कमेटी ने पाया कि 41 परियोजनाओं में बोरवेल के जरिए भूजल निकाला जा रहा था. इन 41 परियोजनाओं में से केवल तीन के पास ही बोरवेल के उपयोग के लिए अनुमति थी.

38 परियोजनाओं में बिना अनुमति के अवैध रूप से बोरवेल कराकर भूजल की निकासी की जा रही थी. कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने इन 38 बिल्डरों को नोटिस जारी किया था. प्रबंधक प्रदूषण विभाग ने बताया कि बोर्ड ने अब इन बिल्डरों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है. इन सभी को जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दे दी गई है. इनको जुर्माने की राशि जमा करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई है.

बिल्डरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई है. यूपीपीसीबी जल अधिनियम 1974 के तहत भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधिकारी राधेश्याम बताते हैं कि प्रदूषण विभाग के द्वार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी ब्लू नीलम पर 3.60 करोड़, ऐस डिविनो परियोजना पर 3.30 करोड़, अजनारा होम्स पर 1.80 करोड़, एपेक्स गोल्फ एवेन्यू पर 1.10 करोड़ और अजनारा ले गार्डन पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |