तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है…अदम गोंडवी की यह लाइनें अमेठी की सड़कों की हालत पर सटीक बैठती हैं. वीवीआइपी जनपद अमेठी की कई सड़के जर्जर हैं और उन सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. सड़क पर गाड़ी लेकर अगर आप निकलेंगे तो हिचकोले खाने पड़ेंगे, क्योंकि गड्ढा मुक्त सड़कों का सपना पूरा ही नहीं हो पाया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर सिर्फ और सिर्फ कागजों पर काम होता है और सड़कें नहीं बनती.
अमेठी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों की कई सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. कई बार काम चलने के बाद भी सड़क नहीं दुरुस्त होती हैं. अमेठी में सबसे ज्यादा गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के साथ अमेठी विधानसभा कई सड़कें जर्जर हैं.
स्थानीय निवासी रामप्रकाश सिंह ने कहा कि सड़कों की हालत बहुत खराब है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. सड़क का टेंडर भी हो गया है, लेकिन उसके बाद भी सड़क नहीं बन रही. वहीं, अन्य ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर कभी भी धरातल पर काम नहीं हुआ, सिर्फ कागजों पर होता है. इसके कारण सड़कें नहीं बन पाती.
विभाग के अधिकारियों ने कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि विभागीय अधिकारी ऑफ द कैमरा कहा कि जो भी सड़कें जर्जर हैं, उनके काम हो रहे हैं. बीच में चुनाव की अधिसूचना लग गई थी, इसलिए सड़कें नहीं बन पा रही हैं. लोगों के द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.