दिल्ली विकास प्राधिकरण में नायब तहसीलदार, पटवारी, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और लीगल असिस्टेंट सहित कई पदों पर बहाली हो रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार DDA की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 3 जून, 2023 से शुरू होगी और 2 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी. DDA Bharti 2023 के तहत कुल 687 पदों को भरा जाएगा.
भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किए गए पदों के आधार पर चयन सिंगल फेज ऑनलाइन परीक्षा या डुअल फेज ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो रिक्ति, आयु सीमा, वेतन आदि के लिए इस स्टोरी को डिटेल में पढ़ें.
DDA Recruitment के तहत असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, लीगल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, पटवारी सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके जरिए 687 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
DDA Bharti के तहत उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन आज यानी 3 जून से कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई है. इसके बाद लिखित परीक्षा अगस्त 1, 2023 – सितम्बर 30, 2023 की जा सकती है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.