महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समुद्र तट पर शुक्रवार को एक संदिग्ध सूटके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इसमें एक अज्ञात महिला का बिना सिर का शव मिला है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उत्तन थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शौराज रानवारे ने बताया कि सुबह मीरा-भयंदर में उत्तन क्षेत्र के पाली में समुद्र तट पर करीब 25 वर्षीय महिला का शव एक शूटकेस में मिला है. उन्होंने बताया कि राहगीरों ने यह शव देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा गया.
अधिकारियों के मुताबिक, उत्तन बीच पर सुबह की सैर के लिए निकले एक व्यक्ति को सुबह 8 बजे एक सूटकेस मिला था. मृतक की खबर मिलते ही उत्तन सागरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. अधिकारी ने बताया कि महिला ने टी-शर्ट पहन रखी थी और उसके दाहिने बांह पर धार्मिक निशान गुदे हुए थे. शरीर अल्फ़ा लोगो वाले एक बैग के अंदर अटका हुआ था.
लड़की के लाश मिलने के बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूटा है. लोगों की मांग है कि लड़की की पहचान कर इसके अपराधी को जल्द से जल्द सजा मिले. पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा दिया है, साथ ही पुलिस इस महिला की डिटेल्स निकालने की कोशिश में जुटी है ताकि अंतिम संस्कार के लिए परिवार को शव सौंपा जाए.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.