हरियाणा के सीएम कमनोहर लाल करनाल दौरे पर हैं. रविवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है. रविवार के दिन की शुरुआत, उन्होंने उस युवक के घर जाकर की, जिसने करनाल का नाम रोशन किया. मनस्वी शर्मा करनाल के सेक्टर 9 के रहने वाले हैं और उन्होंने हाल ही में यूपीएससी-2034 क्रैक किया है. पांचवे प्रयास में मनस्वी ने यूपीएससी में 101 रैंक हासिल किया है. मनस्वी की मां प्रिंसिपल और पिता 2 -2 विश्विधालयों के वीसी रह चुके हैं.
सीएम मनोहर लाल ने उनके घर पहुंचकर मनस्वी शर्मा को बधाई दी. साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. परिवार के साथ भी सीएम मनोहर लाल ने मुलाकात करके बातचीत की. मनस्वी का यह पांचवां अटेम्प्ट था. मनस्वी से रिजल्ट आने पर जब हमारी टीम ने बात की थी तो उन्होंने बताया था कि उनका लक्ष्य यूपीएससी ही था, इसलिए वो लगातार मेहनत करते रहे और उन्हें अपने आप पर भरोसा था, इसलिए कभी उनके पैर डगमगाए नहीं. क्योंकि मनस्वी का पैरा मिलिट्री फोर्स में असिटेंट कमांडेंट के पद पर सिलेक्शन भी हो गया था लेकिन उन्होंने उसे ज्वाइन नहीं किया. उनका सपना यूपीएससी था और वो मेहनत इस बार रंग लाई और उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर 101 रैंक हासिल कर लिया.
मनस्वी अपनी जिंदगी में महेंद्र सिंह धोनी को रोल मॉडल मानते हैं. वो बताते हैं कि जिस तरीके से धोनी मैदान पर शांत रहकर बाजी पलट देते हैं. इसी तरह जिंदगी में हमेशा मौके की तलाश में रहना चाहिए और मौका मिलते ही बाजी को पलट देना चाहिए. मनस्वी को क्रिकेट खेलने और पतंग उड़ाने का बहुत शौक है. मनस्वी अभी भी अपने उन साथियों को गाइड करते रहते हैं, जो उनके साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे और किसी कारण वश उनका सिलेक्शन यूपीएससी में नहीं हो पाया. सीएम मनोहर लाल के करनाल में उनके घर आने पर परिवार भी काफी खुश नजर आया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.