हरियाणा की भूमि उसके युवाओं के जोश के लिए जानी जाती है.हरियाणा ने देश को कई होनहार खिलाड़ियों से नवाजा है. फिर चाहे वो खेल का कोई भी क्षेत्र हो. कुश्ती हो या कबड्डी या फिर बॉक्सिंग. हर मैदान में हरियाणा के नगीनों को चमकते हुए देखा जा सकता है.
आने वाले दिनों में हैदराबाद में 76वीं सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है.इसी के चलते बहादुरगढ़ में खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किया गया था .जिसमें पूरे हरियाणा से कई तैराकों ने जोरो-शोरों ले भाग लिया था. ट्रायल में न केवल राष्ट्रीय स्तर के तैराकी बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराकी भी हिस्सा लेने पहुंचे थे.नेशनल स्विमिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार खत्री ने बताया कि 2 जुलाई से 5 जुलाई तक हैदराबाद में सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी.
हरियाणा टीम के चयन के लिए एचएल सिटी के ऑल वेदर स्विमिंग पूल में प्रदेशभर के करीब डेढ़ सौ तैराकों ने भाग लिया. इन खिलाड़ियों में से इंटरनेशनल तैराक शिवानी कटारिया, दिव्या सतीजा, वीर खटकर, हर्ष सरोहा,वंश पन्नू और प्रियांशु महाजन का हैदराबाद में होने वाली सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ.
उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा के तैराक अब प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. इससे पहले भी कई सारी प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने बताया कि स्विमिंग के खेल में पदक हासिल करने की अपार संभावनाएं हैं. खिलाड़ी तैराकी प्रतियोगिताओं में कई पदक भी एक साथ जीत सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम जरूर रोशन करेंगे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.