1800 करोड़ की ये कंपनी 90 करोड़ में बिकी, रतन टाटा का भी लगा था पैसा, बस 3 साल में सबकुछ खत्म!

रेंट पर फ्लैट्स या घर की सर्विस देने वाले बेंगलुरू के स्टार्टअप नेस्टअवे (Nestaway) का ऑरम प्रॉपटेक (Aurum Proptech) ने उसके मूल्यांकन से 95 फीसदी कम पर अधिग्रहण कर लिया है. 2019 में कंपनी का मूल्यांकन 1800 करोड़ रुपये था लेकिन इसकी बिक्री 90 करोड़ में हुई है. केवल 3 साल के अंदर ही कंपनी का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा. इसके पीछे कोविड-19 एक बड़ा कारण रहा. लोग तब अपने-अपने घरों को वापस लौटे और नेस्टअवे के बिजनेस को जबरदस्त चोट पहुंची.

इसका अधिग्रहण करने वाली ऑरम ने पिछले ही साल हेलो वर्ल्ड नामक एक स्टार्टअप का अधिग्रहण किया था. इस कंपनी को पहले नेस्टअवे ने खरीदा था फिर उससे ऑरम ने खरीदा. अब ऑरम ने नेस्टअवे को भी खरीद लिया है. हेलो वर्ल्ड के संस्थापक जितेंद्र जगदेव और इस्माइल खान ही अब अधिग्रहित नेस्टअवे की कमान संभालेंगे. ऑरम अब नेस्टअवे में करीब 30 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी. ऑरम ने एक बयान जारी कर इसकी सूचना दी है.

नेस्टअवे की नींव अमरेंद्र साहू, दीपक धार, स्मृति परिदा ने 2015 में डाली थी. इस कंपनी ने आखिरी फंडिंग 2019 में हासिल की थी. तब इसका वैल्यूएशन 22.5 करोड़ डॉलर था जो आज के हिसाब से 1854 करोड़ रुपये बनता है. हालांकि, कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों द्वारा वर्क फ्रॉम होम के चलते वापस घर लौटने से इनके बिजनेस पर कापी असर हुआ. कोविड-19 से पहले जहां इनकी वेबसाइट पर 50,000 प्रॉपर्टी थी और कंपनी साल में 100 करोड़ का रेवेन्यू भी जेनरेट कर चुकी थी. वहीं, महामारी के बाद प्रॉपर्टीज घटकर 18,000 रह गईं और रेवेन्यू 30 करोड़ तक लुढ़क गया.

नेस्टअवे को कई बड़े संस्थानों से फंडिंग मिली थी. इनमें सबसे चर्चित नामों में यूसी-आरएनटी और टाइगर ग्लोबल थी. यूसी-आरएनटी, रतन टाटा की आएरनटी असोसिएट और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया का जॉइंट वेंचर है. वहीं, टाइगर ग्लोबल एक अमेरिकी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी है जिसका फंडिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |