करनाल को सीएम मनोहर लाल की तरफ से बड़ी सौगात दी गई है. मुख्यमंत्री ने करनाल वासियों को एक नहीं, आठ बड़ी सौगातें दी हैं. सीएम ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के परिसर से कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा करनाल जिला में करीब 1177 लाख रुपये की लागत से तैयार की जाने वाली 8 तीर्थ परियोजनाओं का शिलान्यास करके बड़ी सौगात दी है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र विश्व में प्रसिद्ध तीर्थ है. यहां पर भगवान श्रीकृष्ण ने मानवता की भलाई के लिए गीता का उपदेश दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड केवल कुरुक्षेत्र जिला के तीर्थों की ही देखभाल करता था, लेकिन अब कुरुक्षेत्र में गीता जयंती का स्वरूप बदलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने लगा है. तब से लेकर धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र प्रसिद्ध तीर्थ के अंतर्गत 48 कोस की परिधि में स्थापित 164 तीर्थों के महत्व को समझाते हुए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा जीर्णोद्धार किया जा रहा है.
सीएम ने यह भी कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा तीर्थ परिक्रमा को विकसित करने का भी निर्णय लिया जा रहा है, ताकि लोगों की आस्था के केन्द्र तीर्थों पर गांव के लोगों के साथ-साथ बाहर के लोग भी दर्शन के लिए आएं. इससे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने निसिंग ब्लॉक के गांव बालू में 86.89 लाख रुपये की लागत से पृथ्वी तीर्थ, गांव ओंगद में 112.11 लाख रुपये की लागत से रघुवेन्द्र दशरथ तीर्थ, निसिंग ग्रामीण में 159.31 लाख रुपये की लागत से मिश्रक तीर्थ, असंध में 40 लाख रुपये की लागत से धनक्षेत्र तीर्थ, गांव अजंनथली में 229.77 लाख रुपये की लागत से अजंनी तीर्थ, गांव पतनपुरी में 29 लाख रुपये की लागत से प्रोक्षांत तीर्थ, गांव सीतामाई में 134.52 लाख रुपये की लागत से वेदवती तीर्थ तथा गांव बस्तली में 183. 06 लाख रुपये की लागत से व्यास स्थल तीर्थ के कार्य का शिलान्यास किया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.