उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बीती रात सोमवार को अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. इस फायरिंग में 4 लोग घायल हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है. सभी घायलों को पहले पास के जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उनको गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इस मामले पर नॉर्थ ईस्ट जिला डीसीपी कार्यालय की ओर से जाफराबाद गोलीबारी की घटना को लेकर कई सवालों के संबंध में कहा है कि 5 जून को गली नंबर 38, जाफराबाद में फायरिंग की सूचना जाफराबाद थाने को रात्रि करीब 9 बजे प्राप्त हुई थी. मौके पर खाली कारतूस मिले थे और घायलों को जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया.
इस गोलीबारी में घायल हुए लोगों में समीर खोपड़ पुत्र मोहम्मद अख्तर उम्र 20 वर्ष, जिसको कमर में गोली लगी है. वहीं दूसरा अब्दुल हसन पुत्र शब्बीर, उम्र 18 वर्ष, जिसे कूल्हे में गोली लगी थी. तीसरे घायल का नाम अरबाज पुत्र जहूर मलिक उम्र 25 वर्ष है जिसको पीठ में गोली लगी है. इसके अलावा चौथे घायल का नाम हमजा पुत्र जहूर मलिक उम्र 20 वर्ष है जिसको सीने में गोली लगी है.
पुलिस के मुताबिक घायल समीर खोपड़, अरबाज और हमजा की पहले से आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है. गोलीबारी में घायल सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए जीटीबी रेफर कर दिया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है.
उधर, पीड़िता की मां शायरा बानो का कहना है कि मेरे दो बेटों को गोली मारी गई है जबकि उनका किसी से कोई झगड़ा भी नहीं था. मैंने फायरिंग करते भी हुए भी किसी को नहीं देखा है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.