उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के आतंक का अंत हो गया है. माफिया के अंत के बाद लोग भी खुश हैं. माफिया के कब्जे से सरकार ने जमीन मुक्त करवाई है. इसी जमीन पर लूकरगंज में निर्माणाधीन फ्लैटों के आवंटन की लॉटरी 8 या 9 जून को होगी. पीडीए ने लॉटरी की तैयारी की शुरू की है और लॉटरी से पहले लोगों से फ्लैटों को लेकर आपत्ति मांगी थी. जानकारी के अनुसार, 3 दिन में पीडीए को 339 आपत्तियां मिली है.सोमवार को आखिरी दिन ढाई सौ से ज्यादा आपत्तियां मिली हैं.
आज सभी आपत्तियों का अध्ययन करने के बाद निस्तारण होगा, जिसके बाद 8 या 9 जून को लॉटरी निकाली जाएगी. शहल के पॉश इलाके लूकरगंज में अतीक अहमद से कब्जा मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत 76 फ्लैट बनाए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर 2021 को भूमि पूजन किया था और चयनित लाभार्थियों को महज तीन लाख 50 हजार रुपये में यह फ्लैट मिलेंगे. 76 फ्लैटों के लिए 6060 लोगों ने आवेदन किया है.
फ्लैट के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. लॉटरी निकलने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का खुद के आवास का सपना पूरा हो जाएगा. वैसे इस एक फ्लैट की कीमत ज्यादा है लेकिन सब्सिडी के आधार पर ये लोगों को बांटे जाएंगे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.