अकलतरा नगर पालिका में उस समय हड़कंप मच गया जब कांग्रेसी पार्षदों ने नगर पालिका कार्यालय में ताला जड़ दिया. नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी अंदर बंधक बने रहे. इसकी सूचना जब उच्च अधिकारियों को हुई, तो मौके पर जाकर पार्षदों को समझाइश दी गई, तब जाकर नगरपालिका कार्यालय का ताला खोला गया.
कांग्रेसी पार्षदों ने नगर पालिका अकलतरा के अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है .वहीं अधिकारियों से मिलीभगत कर अनाप-शनाप सामान खरीदने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष ने तय रेट से ज्यादा राशि की खरीददारी की है. जिस पर अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई. इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई लेकिन अभी तक किसी प्रकार की जांच एवं कार्रवाई नहीं होने पर पार्षदों ने हल्ला बोलते हुए नगरपालिका कार्यालय पर ताला जड़ दिया.
कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि अकलतरा नगर पालिका में लगातार भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 3 दिन में सीएमओ के द्वारा दो करोड़ से ऊपर की राशि का भुगतान किया गया, जिसका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. नगर में जल की अव्यवस्था चरम सीमा पर है. सभी वार्डों पर जल की व्यवस्था में नगरपालिका असफल है. उसके बावजूद 11 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया. जल के नाम पर नगर पालिका में जेसीबी खरीदी गई, जो बाजार दर से 3 गुना ज्यादा रेट पर खरीदी गई. ऐसे ही लाइट लिफ्ट मशीन खरीदी गईं, जो बाजार दर से काफी महंगी है.
इस प्रदर्शन में नगरपालिका उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह राणा, पार्षद इमरान खान, पार्षद पति प्रशांत शर्मा, पार्षद विजय खंडेल, पार्षद दारा मिश्रा, पार्षद रोहित सारथी, पार्षद विवेक सिंह बेस, पार्षद राजेश जयसवाल, पार्षद धनीराम यादव, पार्षद ढेलाराम केवट, पार्षद नरेंद्र देवांगन और साथ में एल्डरमैन अरुण साहू पार्षद पति राजाराम यादव सहित अन्य पार्षद शामिल रहे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.