सागर झांसी नेशनल हाईवे 44 पर दौड़ता हुआ एक कंटेनर अचानक आग का गोला बन गया जिस किसी की भी नजर इस ट्रक पर पड़ी वह देखकर अवाक रह गया. ड्राइवर ने जैसे ही ट्रक में आग देखी तो तत्काल ही उसने सूझबूझ दिखाते हुए कंटेनर को हाईवे के किनारे लगा दिया और खुद उस से कूदकर जान बचाई.
ट्रक में लगी भीषण आग के बाद ड्राइवर ने राहगीरों को रोककर उन के माध्यम से पुलिस तक कंटेनर में आग लगने की खबर भिजवाई. सूचना मिलते ही सागर जिले की बरोदिया कला चौकी का बल मौके पर पहुंच गया डायल हंड्रेड और फायर लॉरी भी पहुंची फायर लॉरी स्टाफ ने मोर्चा संभाला और आग को बुझाने के लिए मशक्कत शुरू की लेकिन ट्रक से ऊंची ऊंची लपटें उठ रही थी जिसकी वजह से दूर से ही पानी की बौछारें मारने पड़ी.
गनीमत यह रही कि जिस समय कंटेनर में आग लगी उस समय हवाएं शांत थी. इससे ठीक घंटे भर पहले यहां पर तेज आंधी तूफान चल रहा था.अगर आंधी के समय ट्रक में आग लगी होती थी तो यह आग हवा में उड़ कर इधर-उधर भी जा सकती थी. पुलिस चौकी प्रभारी राजेश बरेल से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के मेवात का रहने वाला ड्राइवर ताहिर खान इस कंटेनर को दिल्ली से लेकर चला था जिसे बेंगलुरु जाना था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.